संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर आईसीसी में हुई क्रेग ब्रेथवेट की शिकायत
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के टेस्ट ओपनर बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत की गई है.
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी क्रेग ब्रेथवेट की पिछले सप्ताह भारत के खिलाफ खत्म हुए दूसरे टेस्ट के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए शिकायत की गई है. आईसीसी की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार मैच अधिकारियों की रिपोर्ट में मैच के दौरान इस 26 साल गेंदबाज के एक्शन की वैधता को लेकर चिंता जताई गई और इस रिपोर्ट को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट को भी सौंपा गया है.
आपको बता दें कि ओपनर बल्लेबाज ब्रेथवेट कामचलाऊ ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं और इससे पहले अगस्त 2017 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ भी संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए उनकी शिकायत की गई थी लेकिन स्वतंत्र विश्लेषण के बाद उन्हें गेंदबाजी की स्वीकृति मिल गई.
ब्रेथवेट की दोबारा शिकायत होने के कारण उन्हें 14 सितंबर तक आगे के परीक्षण की रिपोर्ट सौंपनी होगी. परीक्षण के नतीजे आने तक उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रखने की स्वीकृति होगी.
ब्रेथवेट वेस्टइंडीज के लिए 58 टेस्ट और 10 वनडे मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में ब्रेथवेट ने 18 विकेट लिए हैं जबकि वनडे क्रिकेट में उनके नाम सिर्फ एक विकेट दर्ज है.
वहीं बल्लेबाजी में ब्रेथवेट ने 3477 रन बना चुके हैं जिसमें 17 अर्द्धशतक और 10 शतक शामिल है. वनडे फॉर्मेट में ब्रेथवेट ने 278 रन बनाए हैं.