पवन देशपांडे की शानदार बल्लेबाज़ी के बाद कृष्णप्पा गौथम की बेहतरीन गेंदबाज़ी की मदद से कर्नाटक की टीम ने आज एक बड़ी जीत दर्ज की है. कृष्णप्पा गौतम आज बल्ले से कमाल नहीं कर पाए लेकिन गेंद से उन्होंने 5 विकेट झटके और फिर झारखंड को 123 रनों से करारी शिकस्त दे दी.

बैंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में झारखंड की टीम ने टॉस हारकर कर्नाटक को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया. कर्नाटक की टीम ने इस मौके का फायदा उठाया और पवन देशपांडे के 70, कप्तान मनीष पांडे के 52 और ओपनर बल्लेबाज़ पड्डीकल की 58 रनों की पारी की मदद से 50 ओवरों में 285 रन बनाए.

पवन देशपांडे ने 59 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के लगाया.

इसके बाद इस लक्ष्य का पीछा करते हुए झारखंड की टीम बुरी तरह से बिखर गई. कृष्णप्पा गौथम की कमाल की गेंदबाज़ी से झारखंड की टीम महज़ 37.5 ओवरों में 162 रनों पर ढेर हो गई.

झारखंड की टीम का एक भी बल्लेबाज़ अर्धशतक के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका. सिर्फ सौरभ तिवारी ही 43 रन बनाकर सर्वाधिक स्कोरर रहे.

झारखंड के लिए राहुल शुक्ला और आनंद सिंह ने चार-चार विकेट अपने नाम किए.