अंतराष्ट्रीय स्तर पर पूरी दुनिया की बड़ी-बड़ी टीमें इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में व्यस्थ हैं लेकिन भारत में चल रही टी20 कर्नाटक प्रीमियर लीग में कृष्णप्पा गौथम ने ऐसा विस्फोटक ऑल-राउंड प्रदर्शन किया है कि किसी को भी यकीन नहीं हो पा रहा.
बीते दिन शुक्रवार को केपीएल में बल्लारी टस्कर्स के लिए खेलते हुए इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों ने टूर्नामेंट का सबसे तेज़ शतक महज़ 39 गेंदों में जड़ दिया.
इतना ही नहीं उनकी इस पारी में कर्नाटक प्रीमियर लीग में एक पारी में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड भी टूट गया. उन्होंने अपनी 134 रनों की नाबाद पारी नें कुल 13 छक्के लगाए. अपनी इस पारी के रनों में से 106 रन तो उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से बटोरे. जो कि केपीएल के इतिहास में एक रिकॉर्ड है.
लेकिन अभी तक अगर आप सोच रहे हैं कि गौथम ने मैच में सिर्फ इतना ही माल किया तो आप गलत है. बल्ले से इस लाजबाव प्रदर्शन के बाद अभी गेंद से बेमिसाल प्रदर्शन आना बाकी थी. उन्होंने टी20 इतिहास का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन भी कर दिया. गौथम ने जब गेंद हाथ में थामी तो उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 15 रन देकर 8 विकेट अपने नाम कर लिए. जिसकी मदद से उनकी टीम को शिवामोगा लायंस के खिलाफ 70 रनों से जीत मिली.
उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद सौशल मीडिया पर इस स्टार की जमकर तारीफ हो रही है. कृष्णप्पा गौथम आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए क्रिकेट खेलते हैं.
RECORD: T20 मैच में नाबाद 134 रन और 8 विकेट के साथ कृष्णप्पा गौथम ने तोड़े रिकॉर्ड्स
ABP News Bureau
Updated at:
24 Aug 2019 12:50 PM (IST)
टी20 कर्नाटक प्रीमियर लीग में कृष्णप्पा गौथम ने विस्फोटक ऑल-राउंड प्रदर्शन कर कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -