VHT 2024-25: IPL से पहले RCB के लिए गुड न्यूज, विजय हजारे ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने बैट और गेंद से दिखाया जलवा
BRD vs MP: क्रुणाल पांड्या ने 78 गेंदों पर 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके बाद क्रुणाल पांड्या ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया.
Krunal Pandya: आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल विजय हजारे ट्रॉफी में क्रुणाल पांड्या ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया. क्रुणाल पांड्या की बदौलत बड़ौदा ने मध्यप्रदेश को 84 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 301 रनों का स्कोर बनाया. क्रुणाल पांड्या ने 78 गेंदों पर 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए.
बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या का कमाल
बड़ौदा के 301 रनों के जवाब में मध्यप्रदेश की पूरी टीम 40.2 ओवर में 217 रनों पर सिमट गई. इस तरह बड़ौदा ने 84 रनों से आसान जीत दर्ज की. बड़ौदा के लिए क्रुणाल पांड्या सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. क्रुणाल पांड्या ने 5.5 ओवर में 27 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा महेश पिथिया ने 2 विकेट लिए. जबकि हार्दिक पांड्या के अलावा अतीत सेठ और भार्गव भट्ट को 1-1 कामयाबी मिली. बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में कहर बरपाने वाले क्रुणाल पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.
बड़ौदा ने मध्यप्रदेश को आसानी से पीटा
इससे पहले मध्यप्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बड़ौदा के लिए क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए. इसके अलावा ओपनर शाश्वत रावत ने 84 गेंदों पर 82 रनों का योगदान दिया. वहीं, हार्दिक पांड्या 7 गेंदों पर महज 10 रन ही बना सके. मध्यप्रदेश के लिए कुमार कार्तिकेय ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. आवेश खान को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा अरूण पांडे और कुलवंत खेजरोलिया ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
बताते चलें कि पिछले दिनों आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने क्रुणाल पांड्या को खरीदा. इस तरह आगामी सीजन में क्रुणाल पांड्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी में दिखेंगे. इससे पहले यह ऑलराउंडर मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जॉयंट्स का हिस्सा रह चुका है.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: 'रोहित शर्मा ने खुद को ड्रॉप किया, वह...', ऋषभ पंत ने अपने कप्तान के लिए क्या कहा?