Hardik Pandya: भाई क्रुणाल ने इमोशनल पोस्ट में बयां किया हार्दिक का संघर्ष, बोले- "पिछले छह महीने उसके लिए...
Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर भारत लौटे टीम इंडिया और दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आज लोग हीरो की तरह देख रहे हैं. लेकिन एक महीने पहले उन्हें खूब ट्रोल किया गया था.
Krunal Pandya Emotional Post for Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतकर भारत लौटी टीम इंडिया का स्वागत बड़े ही धूमधाम से किया गया. इसके बाद सभी खिलाड़ियों का भावुक रूप भी देखने को मिला. हार्दिक पांड्या की भी खूब तारीफ हो रही है. जहां कुछ महीने पहले उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा था, वहीं अब फैंस में हार्दिक पांड्या को लेकर काफी दीवानगी देखने को मिल रही है. हार्दिक की वापसी के बाद उनके भाई क्रुणाल पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया है. जिसे फैंस खूब शेयर और कमेंट कर रहे हैं.
छोटे भाई हार्दिक के लिए क्रुणाल पांड्या का इमोशनल पोस्ट
अपने भाई हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप के बाद भावुक होते देख क्रुणाल खुद को रोक नहीं पाए और उनकी आंखों में आंसू आ गए. बारबाडोस में हुए एक पोस्ट-मैच इंटरव्यू के दौरान ये नजारा देखने को मिला. इसके बाद क्रुणाल ने अपने इंस्टाग्राम पर भाई के लिए एक लंबा और इमोशनल पोस्ट लिखा.
उन्होंने लिखा, "हार्दिक और मैंने लगभग एक दशक पहले पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किया था और पिछले कुछ दिन एक परी कथा की तरह रहे हैं, जिसका हमने सपना देखा था. हर देशवासी की तरह, मैंने इसे हमारी टीम की वीरता के साथ जिया है और मैं अपने भाई को इसके केंद्र में पाकर इससे ज्यादा भावुक नहीं हो सकता था."
क्रुणाल ने आगे बताया कि कैसे हार्दिक ने आईपीएल 2024 सीजन के दौरान वानखेड़े की भीड़ की नकारात्मक प्रतिक्रिया का सामना किया और किस तरह उन्होंने अपना ध्यान भारत के लिए विश्व कप जीतने पर लगाए रखा.
क्रुणाल आगे लिखते हैं- "पिछले छह महीने हार्दिक के लिए सबसे कठिन रहे हैं. उन्हें वह सहना पड़ा जो वह बिलकुल भी डिजर्व नहीं करते थे. एक भाई के रूप में, मुझे उनके लिए बहुत बुरा लगा. उन्हें ताने सुनने पड़े, गालियां मिलीं, लेकिन हम सब भूल गए कि वह भी एक इंसान है, जिसकी भावनाएं होती हैं. वह किसी तरह मुस्कान के साथ इन सब से गुजरे, हालांकि मुझे पता है कि मुस्कान बनाए रखना उनके लिए कितना कठिन था. उन्होंने लगातार कड़ी मेहनत की और विश्व कप जीतने पर ध्यान लगाए रखा, क्योंकि यही उनका लक्ष्य था."
हार्दिक के संघर्षों को याद करते हुए क्रुणाल ने लिखा, "मैं सिर्फ लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि हार्दिक ने अपने करियर के इतने कम समय में जो कुछ हासिल किया है, वह अविश्वसनीय है. उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए उनके प्रयासों में कभी कोई कमी नहीं आई है. हर बार, हार्दिक के जीवन के हर स्टेज में, लोगों ने उन्हें खत्म माना है, और इसने उन्हें और भी मजबूत होकर वापस आने के लिए प्रेरित किया है."
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें:
Hardik Pandya: 'हेटर्स' को बनाया 'मुरीद', वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पांड्या का हुआ ग्रैंड वेलकम!