Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या को शादी पर 'खास तोहफा' देंगे भाई क्रुणाल पांड्या! जानें क्या है तैयारी
वेलेंनटाइन डे यानि 14 फरवरी के दिन हार्दिक पांड्या और नाताशा स्टोनकोविक हिंदू रीति-रिवाज से राजस्थान में शादी करेंगे. वहीं, क्रुणाल पांड्या अपने भाई को सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं.
Krunal Pandya On Hardik Pandya Wedding: भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वेलेंनटाइन डे यानि 14 फरवरी के दिन शादी करेंगे. हार्दिक पांड्या और नाताशा स्टोनकोविक की शादी हिंदू रीति-रिवाज से राजस्थान में होगी. इस शादी में महज करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाया गया है. वहीं, हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या ने खास तैयारी की है. दरअसल, क्रुणाल पांड्या अपने भाई हार्दिक पांड्या और नाताशा स्टोनकोविक को शादी पर सरप्राइज गिफ्ट देने वाले हैं. क्रुणाल पांड्या ने इस गिफ्ट की पूरी तैयारी कर ली है.
हार्दिक पांड्या को कैसे सरप्राइज करेंगे क्रुणाल पांड्या?
मिली जानकारी के मुताबिक, क्रुणाल पांड्या और वाइफ पंखुरी शादी में सरप्राइज गिफ्ट देने के लिए तैयार हैं. दरअसल, इस मौके पर हार्दिक पांड्या को भाई क्रुणाल पांड्या कीमती गिफ्ट देकर चौंका सकते हैं. हालांकि, क्रुणाल पांड्या अपने भाई को क्या गिफ्ट देंगे, यह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या को स्पेशल गिफ्ट मिलेगा. इस बात में कोई दो राय नहीं कि हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या की बॉन्डिंग काफी शानदार है. दोनों भाई अकसर सोशल मीडिया पर साथ फोटो शेयर करते रहते हैं.
राजस्थान में होगी दोनों कपल की शादी
हालांकि, इसस पहले हार्दिक पांड्या और नाताशा स्टोनकोविक तकरीबन 3 साल पहले शादी कर चुके हैं. दोनों कपल ने मई 2020 में शादी की थी. बहरहाल, हार्दिक पांड्या और नाताशा स्टोनकोविक की शादी की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. गौरतलब है कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नाताशा स्टोनकोविक की शादी राजस्थान में हो रही है. हार्दिक पांड्या और नाताशा स्टोनकोविक ने शादी के लिए 14 फरवरी यानि वेलेंनटाइन डे का दिन चुना है. मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से होगी.
ये भी पढ़ें-