एक्सप्लोरर
कृणाल पंड्या और रोहित शर्मा के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 22 रनों से जीता दूसरा टी20, सीरीज पर भी किया कब्जा
रोहित शर्मा और कृणाल पंड्या के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को DLS नियम के तहत 22 रनों से हरा दिया. इस दौरान टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा भी कर लिया है.
![कृणाल पंड्या और रोहित शर्मा के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 22 रनों से जीता दूसरा टी20, सीरीज पर भी किया कब्जा krunal pandya rohit sharma power india to series clinching 22 run win against west indies कृणाल पंड्या और रोहित शर्मा के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 22 रनों से जीता दूसरा टी20, सीरीज पर भी किया कब्जा](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/08/Untitled-design-2019-08-04T080947.968.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कृणाल पंड्या के ऑल राउंड प्रदर्शन और रोहित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत भारत ने यहां वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 मैच में DLS नियम के तहत 22 रनों से मात दे दी. वहीं अब सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा कर लिया है. ये तीन मैचों की सीरीज है.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए. इसके बाद वेस्टइंडीज चेस करने आई लेकिन टीम ने 4 विकेट 98 रनों पर ही गंवा दिए. इसके बाद मैच में बारिश आ गई और फिर टीम इंडिया को DLS नियम के तहत जीत दे दी गई.
रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली. तो वहीं कृणाल ने 13 गेंदों में 20. पंड्या ने जडेजा के साथ मिलकर अंतिम ओवर में 20 रन ठोके.
वेस्टइंडीज की शुरूआत काफी खराब रही और दोनों ओपनर्स चल नहीं पाए. नरेन की ओपनिंग का मिला था लेकिन वो भी नहीं चल पाए. रोवमान पोवेल और पूरन ने हालांकि पारी को संभाला और 76 रनों की साझेदारी की. लेकिन अंत में टीम इंडिया को जीत मिली.
विंडीज की ओर से रोवमैन पॉवेल ने सर्वाधिक 54 रन बनाए. उन्होंने 34 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए. उनके अलावा निकोलस पूरन ने 19 और केरन पोलार्ड ने आठ गेंदों पर एक चौके की मदद से नाबाद आठ तथा शिमरन हेटमेयर ने चार गेंदों पर एक चौके के सहारे नाबाद छह रन बनाए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion