Krunal Pandya Post: भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के घर किलकारियां गूंजी हैं. दरअसल, क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा (Pakhuri Sharma) ने बेटे को जन्म दिया है. भारतीय ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया (Social Media) पर खुद इस बात की जानकारी दी है. इसके अलावा क्रुणाल पांड्या ने अपने फैंस के साथ बेटे का नाम भी शेयर किया है.


कपल ने बच्चे के साथ शेयर किया फोटो


क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और पंखुड़ी शर्मा (Pakhuri Sharma) ने अपने बच्चे का नाम कवीर पांड्या (Kavir Pandya) रखा है. दरअसल, क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने अपनी पत्नी पंखुड़ी शर्मा के साथ बेटे की दो फोटो शेयर किया है. बहरहाल, पहली फोटो में दोनों कपल अपने बच्चे को चूमते नजर आ रहे हैं जबकि दूसरी फोटो में भारतीय ऑलराउंडर अपनी पत्नी पंखुड़ी शर्मा (Pakhuri Sharma) को देख रहे हैं.






IPL में लखनऊ का हिस्सा हैं क्रुणाल पांड्या


गौरतलब है कि क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वहीं, आईपीएल (IPL) में केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जॉइंट्स (Lucknow Super Giants) का हिस्सा हैं. इससे पहले क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेल चुके हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने साल 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था.


ये भी पढ़ें-


स्टोक्स के बाद Hardik Pandya लेंगे संन्यास? रवि शास्त्री ने बताया कब वनडे क्रिकेट को अलविदा कहेंगे भारतीय ऑलराउंडर


कोरोना महामारी के बावजूद द्विपक्षीय सीरीज से BCCI की हुई करोड़ों की कमाई, मुनाफे की रकम जानकर नहीं होगा यकीन