KS Bharat Debut: नागपुर टेस्ट में केएस भरत को मिला डेब्यू का मौका, जानें कैसा रहा अब तक का प्रदर्शन
India vs Australia: नागपुर टेस्ट में केएस भरत को डेब्यू करने का मौका मिला है. इससे पहले यह खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में कई टीमों के अलावा आईपीएल में खेल चुका है.
![KS Bharat Debut: नागपुर टेस्ट में केएस भरत को मिला डेब्यू का मौका, जानें कैसा रहा अब तक का प्रदर्शन KS Bharat is making his debut for India in Test cricket India vs Australia Nagpur Test KS Bharat Debut: नागपुर टेस्ट में केएस भरत को मिला डेब्यू का मौका, जानें कैसा रहा अब तक का प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/72a1519b41daf719aad73d7772b8ec421675915500206344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KS Bharat India vs Australia: अब से कुछ देर बाद नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. वहीं, इस मैच से विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत डेब्यू करेंगे. इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव भी अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे. दरअसल, ऐसा माना जा रहा था कि ईशान किशन और केएस भरत में किसी एक को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा. बहरहाल, अब कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने केएस भरत पर भरोसा जताया है.
इन टीमों के लिए खेल चुके हैं केएस भरत
केएस भरत भारत के लिए लिस्ट-ए मैचों के अलावा आईपीएल में खेल चुके हैं. केएस भरत ने सीजन 2021 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उस सीजन वह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. इसके अलावा केएस भरत को अब तक भारत के लिए वनडे और टी20 मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है. हालांकि, यह विकेटकीपर बल्लेबाज आंध्र प्रदेश के अलावा ईस्ट जोन, साउथ जोन, दिल्ली कैपिटल्स, रेस्ट ऑफ इंडिया इंडिया रेड, इंडिया ब्लू, इंडिया बी, इंडिया ए, बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन, रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर जैसी टीमों के लिए खेल चुका है.
ऐसा रहा है केएस भरत का प्रदर्शन
केएस भरत ने 86 फर्स्ट क्लास मैचों में 38 की औसत से 4707 रन बनाए हैं. इस दौरान केएस भरत का स्ट्राइक रेट 59.8 का रहा है. इसके अलावा इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने लिस्ट-ए मैचों और घरेलू टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. इस विकेटकीपर बल्लेाबज ने 64 लिस्ट ए मैचों में 33.6 की औसत से 1950 रन बनाए हैं. जबकि 67 टी20 मैचों में 1116 रन दर्ज है. वहीं, केएस भरत ने आईपीएल, फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और घरेलू टी20 मैचों में क्रमशः 4, 297, 69 और 48 कैच लपके हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)