(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND Vs ENG: आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया में होगा बदलाव, केएस भरत पर लटकी तलवार
IND Vs ENG: ईशान किशन के लिए वापसी का रास्ता खुल सकता है. ऐसे में केएस भरत का टीम से बाहर होना तय माना जा रहा है.
IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान होना बाकी है. 9 फरवरी से पहले सिलेक्टर्स टीम का एलान कर सकते हैं. हालांकि टीम का एलान होने से पहले सबसे ज्यादा निशाने पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत हैं. भरत पिछले दोनों टेस्ट मैचों में बल्ले से कोई बड़ा योगदान नहीं दे पाए हैं. आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए केएस भरत की टीम से छुट्टी हो सकती है. ईशान किशन के कमबैक की संभावना काफी कम है. लेकिन अगर किशन का कमबैक नहीं होता है तो फिर तीसरे टेस्ट में ध्रुव जुरेल को डेब्यू का मौका मिल सकता है.
2022 के अंत में ऋषभ पंत का एक्सीडेंट होने के बाद केएस भरत ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. हालांकि पिछले साल 5 टेस्ट खेलने के बाद भरत को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर भरत के स्थान पर किशन को डेब्यू का मौका मिला. लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ईशान किशन ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर ब्रेक ले लिया. इसके बाद ईशान किशन को इग्नोर किया जा रहा है. किशन की गैरमौजूदगी में केएस भरत के लिए वापसी का रास्ता दोबारा खुल गया. लेकिन 7 टेस्ट खेलने के बावजूद भरत ने 221 रन ही बनाए हैं. भरत का बल्लेबाजी औसत महज 20.09 का है. भरत 12 पारी खेलने के बावजूद एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं और उनका उच्च स्कोर 44 का ही रहा है.
किशन के लिए खुल सकता है रास्ता
बल्लेबाजी में बेहद खराब प्रदर्शन की वजह से ही केएस भरत के लिए सीरीज के बाकी मैचों से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने पिछले मैच के बाद कहा कि ईशान किशन को टीम इंडिया में वापसी करने के लिए किसी भी तरह का क्रिकेट खेलने की जरूरत है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीते दो हफ्ते से ईशान किशन गुजरात में ट्रेनिंग कर रहे हैं. अगर सिलेक्टर्स इस बात को ध्यान में रखते हैं तो फिर किशन के लिए टीम इंडिया में वापसी का रास्ता खुल सकता है.