ENGvsSA: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड दौरे के लिए शामिल किए 3 नए खिलाड़ी
जोहांसबर्ग: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी, जिसमें तीन नए खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया गया है. इंग्लैंड दौरे पर दक्षिण अफ्रीकी टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मैच छह जुलाई से शुरू होगा.
फॉफ दू प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम में तीन नए खिलाड़ियों - ऑलराउंडर आंदिले फेहलूकाव्यो, विकेटकीपर/बल्लेबाज हेइनो कुहन और मध्यम गति के गेंदबाज ऐडेन मार्करम - को शामिल किया गया है.
फेहलूकाव्यो और कुहन को वेन पर्नेल और स्टीफेन कुक की जगह शामिल किया गया है, जबकि मार्करम को प्लेसिस की जगह बल्लेबाजी में अतिरिक्त सहयोगी के तौर पर जगह मिली है. फेहलूकाव्यो दक्षिण अफ्रीका के लिए 17 वनडे और सात अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेल चुके हैं, जबकि कुहन के पास सात अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों का अनुभव है.
सीएसए ने एक बयान जारी कर कहा, "सीएसए अगले महीने शुरू हो रही इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए आज (सोमवार) दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम में मल्टिप्लाई टाइटंस के सलामी बल्लेबाज हेइनो कुहन और हरफनमौला आंदिले फेहलूकोव्या को डेब्यू का मौका देती है."
बयान में आगे कहा गया है, "यह दोनों खिलाड़ी वेन पर्नेल और स्टीफेन कुक की जगह लेंगे." बयान के अनुसार, "फॉफ डू प्लेसिस को एक अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में मल्टिप्लाई टाइटंस के ही एडेन मार्करम के रूप में एक और खिलाड़ी को पदार्पण का मौका दिया जा रहा है."