एक्सप्लोरर
Advertisement
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुलदीप और चहल दोनों हो सकते हैं प्लेइंग 11 का हिस्सा
अगर कप्तान कोहली तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करते हैं तो कुलदीप या चहल में से किसी एक को बाहर बैठना होगा.
CWC19: इंग्लैंड और वेल्स की धरती पर खेले जा रहे 12वें क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इंग्लैंड के बदलते मौसम के कारण भारतीय टीम के लिए विश्व कप के अपने पहले मैच में गेंदबाजों का चयन थोड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है.
साउथम्पटन के एजिस बाउल की पिच सपाट रहने की संभावना है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की धीमी गेंदबाजों के सामने कमजोरी को देखते हुए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को अंतिम 11 में जगह मिल सकती है.
लेकिन सोमवार को बारिश होने और बुधवार को भी बादल छाये रहने और बारिश की भविष्यवाणी के कारण भुवनेश्वर कुमार को बाहर नहीं रखा जा सकता. ऐसी स्थिति में टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है.
अगर कप्तान कोहली तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करते हैं तो कुलदीप या चहल में से किसी एक को बाहर बैठना होगा. इसके अलावा केदार जाधव पहले मैच में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं इसको लेकर भी फैसला होना बाकी है.
वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम को ना सिर्फ पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, बल्कि वह खिलाड़ियों की चोट से भी जूझ रहे हैं. पहले दो मैच नहीं खेलने वाले स्टेन की टीम में वापसी हो सकती है, जबकि फेहलुकवे चोट की वजह से भारत के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेलेंगे. वहीं अमला के भी फिट होकर मैच खेलने के संकेत मिल रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement