धर्मशाला: भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरूआत की है. कुलदीप के शानदार प्रर्दशन के बाद आईपीएल में उनकी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर का मानना है कि टी20 से वह बेहतर क्रिकेटर ही बनेगा. 



 



गंभीर एक सप्ताह बाद ही शुरू होने वाले आईपीएल में कुलदीप के कप्तान होंगे और उन्हें विश्वास है कि उत्तर प्रदेश का यह स्पिनर बढ़े आत्मविश्वास के साथ आईपीएल में उतरेगा. 



 



उन्होंने कहा, ‘‘मैं उसके (कुलदीप) लिये बहुत खुश हूं और उसे तीनों प्रारूपों में खेलते हुए देखना चाहता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि धर्मशाला टेस्ट मैच में उसके प्रदर्शन से उसे लय मिलेगी जो वह आईपीएल के इस सत्र में हासिल करेगा. ’’ 



 



गंभीर से जब पूछा गया कि क्या कुलदीप को आईपीएल से बाहर रखने की जरूरत है क्योंकि कुछ खराब मैच से उनका आत्मविश्वास डगमगा सकता है, उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऐसा नहीं मानता क्योंकि दबाव से आप अच्छे इंसान और क्रिकेटर बनते हो. आपके पास कौशल होने और उसने विभिन्न परिस्थितियों में भिन्न प्रारूपों में आजमाने का क्या मतलब बनता है. ’’