IND vs BAN ODI: टीम इंडिया इन दिनों न्यूज़ीलैंड दौरे पर है. इस दौरे के बाद टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी. बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम 3 वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी. वनडे सीरीज़ की शुरुआत 4 दिसंबर, रविवार से होगी. इस सीरीज़ में से स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और बल्लेबाज़ यश दयाल (Yash Dayal) को शामिल किया गया था. जडेजा अभी अपनी घुटने की चोट से पूरी तरह नही उभर पाए हैं और यश दयाल को बैक में इंजरी हो गई है. दोनों ही खिलाड़ियों को यह सीरीज़ छोड़नी पड़ेगी. उनकी जगह टीम इन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
रविंद्र जडेजा और यश दयाल की जगह टीम में तेज़ गेंदबाज़ कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) और ऑलराउंडर शाहबाज़ अहमद (Shahbaz Ahmed) को शामिल किया गया है. इसमें कुलदीप सेन ने अभी तक भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है. वहीं, शाहबाज़ अहमद ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज़ में डेब्यू किया था. अब ऐसे में देखना होगा कि क्या कुलदीप सेन भी इस सीरीज़ में भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर पाते हैं या नहीं.
कब खेली जाएगी सीरीज़
गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज़ की शुरुआत 4 दिसंबर से होगी. सीरीज़ का पहला मैच ढाका में खेला जाएगा. वहीं. सीरीज़ का दूसरा मैच 7 दिसंबर, बुधवार को ढाका में ही खेला जाएगा. इसके अलावा सीरीज़ का आखिरी मैच 10 दिसंबर, शनिवार को चट्टोग्राम में खेला जाएगा.
वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, ईशान किशन, शाहबाज़ अहमद अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन
ये भी पढ़ें...
FIFA WC 2022 Qatar: जापान ने जर्मनी को रोमांचक मुकाबले में हराया, 2-1 से दर्ज की शानदार जीत