India vs New Zealand, Video: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है. इस सीरीज़ का दूसरा मैच लखनऊ में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच के बाद स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आपस में बातचीत करते हुए दिखाई दिए. इसका वीडियो बीसीसीआई (BCCI) की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इस वीडियो में चहल और कुलदीप के बीच कबाब को लेकर बहस देखने को मिली. 


इस वीडियो की शुरुआत कुलदीप यादव करते हैं. वो चहल को भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने के लिए बधाई देते हैं. इसके बाद वो सूर्यकुमार यादव बात करते हुए कहते हैं कि हमारे साथ हैं 360, जिनका आज हमें नया रूप देखने को मिला. 


चहल सर्वाधिक विकेट लेने के बारे में बात करते हुए कहते हैं, “अच्छी फीलिंग होती है जब भी आप इंडिया के लिए परफॉर्म करते हैं और किसी भी फॉर्मेट में आप सर्वाधिक विकेट लेते हैं. जब टी20 में आया था, तो सोचा नहीं था कि ऐसे होगा. लेकिन काफी अच्छा लगा.” इसी के आगे कुलदीप सूर्या की ओर चले जाते हैं, जिस पर सूर्या कहते हैं कि पहले इनको (चहल) को पूरा जबाव तो देने दें, पहले ही अपने सारे सवाल किए जा रहा है. दोनों की बात सुनकर युज़ी चहल कहते हैं कि यहां से मैं ले लेता हूं. 


चहल अपनी बात की शुरुआत करते हैं, “अब चहल टीवी आ गया है.” इसके बाद चहल मज़ाकिया अंदाज़ में सूर्या से पूछते हैं कि जैसे आप खेलते हैं 370, वो मैंने आपको अलग सिखाया है. लेकिन इस इनिंग में आपने मेरी पूरी बैटिंग को अपनाया है. इसके आगे चहल सूर्या से पूछते हैं कि आपने मेरी रेड बॉल वाली वीडियो देखी थी? सूर्या भी इस सवाल इसी अदाज़ में जवाब देते हुए कहते हैं कि जैसा आपने सिखाया था, मैंने वैसा ही किया. मैं चाहूंगा कि आप मुझे थोड़ा और बैटिंग सिखाएं, जिससे मैं और इंप्रूव कर सकूं.






फिर शुरू हुई कबाब की बहस


इन सारी बातों के बाद सूर्या कहते हैं कि हमारे लोकल बॉय कुलदीप हैं यहां के. यूपी से खेलते हैं. इसी बीच चहल कहते हैं कि अभी तक कबाब नहीं खिलाए. चहल फिर कहते हैं कि कुलदीप आप हमारे लिए कबाब ऑर्डर कर दें. इस पर कुलदीप जबाव देते हुए कहते हैं कि मैंने पहले से ही डन कर दिया है कि कल का लंच कबाब है.  


ये भी पढ़ें...


Hockey World Cup 2023: टीम इंडिया के कोच ग्राहम रीड ने वर्ल्ड कप में हार के बाद दिया इस्तीफा, जानें क्या रहा कारण