नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में अपनी फिरकी के फेर में बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को फंसाने वाले कुलदीप यादव अब खुद मुश्किलों में हैं. कुलदीप यादव का सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम किसी ने हैक कर लिया है. जिसके बाद कुलदीप ने बीती रात टि्वटर पर अपने फैंस से माफी भी मांगी.


दरअसल वनडे और टी20 में छाए हुए टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर किसी अनजान शख्स ने कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें डाल दी. जिसके बाद लोगों ने उस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. लेकिन जैसे ही कुलदीप ये आभास हुआ तो उन्होंने सामने आकर बताया कि उनका अकाउंट हैक हो गया है और किसी सक्स ने उनके अकाउंट से वो आपत्तिजनक पोस्ट किया है.


कुलदीप ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'मैं अनचाही पोस्ट के लिए माफी मांगना चाहता हूं, जो कुछ देर पहले मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की गई. मेरा इंस्टाग्राम पोस्ट किसी ने हैक कर लिया था. मैं अपना पासवर्ड प्रोटेक्ट करने के लिए जरूरी कदम उठाऊंगा. इसे समझने के लिए धन्यवाद.' 






कुलदीप यादव 6 मैचों की वनडे सीरीज़ में 17 विकेटों के साथ सर्वश्रेष्ठ स्पिनर भी थे. इस सीरीज़ को भारतीय टीम ने 5-1 से अपने नाम किया था. जबकि कुलदीप 3 मैचों की टी20 सीरीज़ में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. जिसमें भारत 1-0 से आगे चल रहा है.


आज टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला सेंचुरियन में रात 9:30 बजे से शुरू होगा.