भारतीय टीम के स्टार स्पिनर Kuldeep Yadav को मिली यूपी की कमान, जुलाई में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच
कुलदीप यादव ने इस साल जुलाई में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. उनके पास रणजी ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी के लिये दावा करने का मौका होगा.
![भारतीय टीम के स्टार स्पिनर Kuldeep Yadav को मिली यूपी की कमान, जुलाई में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच Kuldeep Yadav appointed as the captain of Uttar Pradesh's Ranji team भारतीय टीम के स्टार स्पिनर Kuldeep Yadav को मिली यूपी की कमान, जुलाई में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/4/2017/03/28124613/Kuldeep-Yadav2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kuldeep Yadav Appointed Captain of Uttar Pradesh Ranji Team: भारतीय टीम से बाहर चल रहे बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को बुधवार को उत्तर प्रदेश की रणजी टीम (Uttar Pradesh Ranji Team) का कप्तान नियुक्त किया गया है. कुलदीप ने इस साल जुलाई में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. उनके पास रणजी ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी के लिये दावा करने का मौका होगा.
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि टीम में 24 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीं भुवनेश्वर कुमार और सौरभ कुमार को उपलब्ध होने पर टीम में शामिल किया जायेगा.
ऐसा रहा है कुलदीप का इंटरनेशनल करियर
कुलदीप यादव ने 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. वह भारत के लिए अब तक सात टेस्ट, 65 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में कुलदीप के नाम 26 विकेट, वनडे में 107 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 23 विकेट हैं.
टीम इस प्रकार है -
उत्तर प्रदेश की टीम- कुलदीप यादव (कप्तान), करन शर्मा उप कप्तान, माधव कौशिक, अलमास शौकत, समर्थ सिंह, हरदीप सिंह, रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, समीर चौधरी, कृतज्ञ सिंह, अरूण जुयाल, ध्रुव सिंह जुरैल, शिवम मावी, अंकित राजपूत, यश दयाल, कुणाल यादव, प्रिंस यादव, रिशभ बंसल, शानू सैनी, जसमेर, जीशान अंसारी, शिवम शर्मा और पार्थ मिश्रा.
Year Ender 2021: किंग कोहली की चमक पड़ी फीकी, इस साल भी नहीं लगा सके शतक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)