Kuldeep Yadav With Baba Bageshwar Dham Dhirendra Shastri: सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, टीम इंडिया के चाइनामैन बॉलर बाबा बागेश्वर धाम पहुंचे. इसके बाद उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लिया. बहरहाल, बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री के साथ कुलदीप यादव की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


धीरेंद्र शास्त्री के साथ कुलदीप यादव की तस्वीरें वायरल


बाबा बागेश्वर धाम सरकार नामक ट्विटर हैंडल से बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री के साथ कुलदीप यादव की तस्वीरें शेयर की गई हैं. साथ ही कैप्शन में लिखा है भारतीय क्रिकेट के स्पिन जादूगर और पूज्य सरकार के प्रिय लाड़ले कुलदीप यादव धाम पधारे पूज्य सरकार का जन्मोत्सव मनाया साथ ही पूज्य सरकार का आशीर्वाद लिया… दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज रवाना होने से पहले बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लिया. अब सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री के साथ कुलदीप यादव की तस्वीरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.






दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन...


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुरूवार और शुक्रवार को दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन हुआ. जहां कुलदीप यादव भी नजर आए. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री के चरणों में बैठे हाथ जोड़े दिखाई दे रहे हैं. कुलदीप यादव के करियर पर नजर डालें तो अब तक वह टीम इंडिया के लिए 8 टेस्ट मैचों के अलावा 81वनडे और 28 टी20 मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा कुलदीप यादव आईपीएल के 73 मुकाबले खेल चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Happy Birthday MS Dhoni: जब मैदान पर दिखा कैप्टन कूल का मजकिया अंदाज, देखें MSD के फनी वीडियो