Kuldeep Yadav Complete 50 T20I Wickets: भारतीय टीम के चाइनामैन बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए वेस्टइंडीज का दौरा अब तक गेंद से काफी बेहतर बीता है. वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद कुलदीप का टी20 सीरीज में भी गेंद से कमाल देखने को मिल रहा है. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया. इसमें सूर्यकुमार यादव ने जहां बल्ले से अहम योगदान दिया. वहीं कुलदीप ने बॉलिंग में अपने 4 ओवरों में 3 विकेट हासिल किए. इसी के साथ वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50 विकेट भी पूरे करने में कामयाब हुए.


कुलदीप यादव इस टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में चोटिल होने की वजह से नहीं खेल सके थे. इसके बाद तीसरे मैच में पूरी तरह फिट होकर वापसी करने के साथ उन्होंने गेंद से टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन भी किया. कुलदीप ने इस मुकाबले में जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन को अपना शिकार बनाया.


अब तक भारतीय टीम के लिए 30 टी20 मुकाबले खेलने वाले कुलदीप ने 14.28 के औसत से 50 विकेट हासिल किए हैं. इसी के साथ वह अब भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था, जिन्होंने साल 2019 में अपने 34वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 50 विकेट हासिल किए थे.


साल 2023 में वनडे में कुलदीप का दिखा शानदार प्रदर्शन


वनडे फॉर्मेट में साल 2023 में कुलदीप यादव का गेंद से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है और वह टीम के लिए मैच विनिंग गेंदबाज साबित हुए हैं. कुलदीप ने इस साल अब तक 11 मैचों में 17.18 के औसत से 22 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार मैच में 4 विकेट भी हासिल किए हैं.


 


यह भी पढ़ें...


IND VS WI: वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने सीरीज में की वापसी, पढ़ें जीत के क्या रहे तीन बड़े कारण