IPL 2019: सीजन-12 के एक मैच में सबसे अधिक रन लुटाने वाले स्पिन गेंदबाज बने कुलदीप यादव
कोलकाता नाइट राइडर्स के कुलदीप यादव आईपीएल सीजन-12 के एक मैच में सबसे अधिक रन खर्च करने वाले स्पिन गेंदबाज बने हैं.
![IPL 2019: सीजन-12 के एक मैच में सबसे अधिक रन लुटाने वाले स्पिन गेंदबाज बने कुलदीप यादव kuldeep yadav becomes most expensive figures for a spinner in ipl 2019 IPL 2019: सीजन-12 के एक मैच में सबसे अधिक रन लुटाने वाले स्पिन गेंदबाज बने कुलदीप यादव](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/04/Untitled-design-2019-04-20T100034.400.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हुआ जिसे वह कभी याद नहीं रखना चाहेंगे. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के इस सीजन में कुलदीप सबसे महंगे स्पिन गेंदबाज साबित हुए हैं.
सीजन-12 के 35वें मैच में आरसीबी के खिलाफ अपने चार ओवर के स्पेल में कुलदीप ने 59 रन लुटा दिए. केकेआर के लिए खासे महंगे साबित हुए कुलदीप को इस मैच में महज एक विकेट मिला.
आपको बता दें कि कुलदीप यादव भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज हैं और उन्हें इंग्लैंड में होने वाले विश्व के लिए भारत के 15 सदस्यीय टीम में भी शामिल किया गया है. ऐसे में कुलदीप यादव की इस तरह का फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता सबब बन सकती है.
कुलदीप से पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर के नाम था. ताहिर ने साल 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स-मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में अपने चार ओवर के स्पेल में 59 रन खर्च किए थे.
इस लिस्ट में कुलदीप के अलावा दो और भारतीय स्पिनर्स हैं जिन्होंने अलग-अलग सीजन में सबसे अधिक रन खर्च करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.
साल 2017 में गुजरात लायंस की ओर से खेलते हुए रविंद्र जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ अपने स्पेल में 57 रन खर्च किए थे. वहीं साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले में कर्ण शर्मा ने भी अपने स्पेल में 57 रन लुटाए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)