Kuldeep Yadav Coach On Rohit Sharma and Rahul Dravid: टीम इंडिया के चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडेय ने रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली की तारीफ की है. उनका कहना है कि इन सभी की मदद के चलते कुलदीप यादव की टीम इंडिया में वापसी हो सकी. बीते साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादव ने करीब 2 साल बाद क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में वापसी की थी. 


कोच-कप्तान का योगदान


स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कपिल पांडेय ने कहा, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान, कोच और सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली ने कुलदीप को वापसी करने में मदद की. उन्होंने आगे कहा जब कुलदीप यादव चोटिल होने के बाद एनसीए में थे तब रोहित शर्मा ने उन्हें सपोर्ट किया. राहुल द्रविड़ ने भी हौसला बढ़ाया. इसलिए कप्तान, कोच और यहां तक कि विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के समर्थन ने कुलदीप की वापसी कराने में बड़ी भूमिका निभाई. कपिल के मुताबिक, कुलदीप ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए काफी मेहनत की. आईपीएल 2022 में 21 विकेट लेने के बाद उनकी कोशिश रंग लाई.


वनडे टीम में मिली जगह


कुलदीप यादव की करीब सात महीने बाद बीते साल फरवरी में भारत की वनडे टीम में वापसी हुई थी. उसके बाद से वह वनडे टीम में बने हुए हैं. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया. जिसमें कुलदीप यादव को भी शामिल किया गया है. दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा. इसके अलावा 12 जनवरी को दुसरा एकदिवसीय कोलकाता जबकि तीसरा और अंतिम मैच 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में होगा. 


यह भी पढ़ें:


ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ में यह खिलाड़ी ऋषभ पंत को करेगा रिप्लेस, सबा करीम ने दिया जवाब 


Virat Kohli वनडे में सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकार्ड तोड़ पाएंगे? टीम इंडिया के पूर्व कोच ने दिया जवाब