IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) शानदार लय में दिखाई दिए. उन्हें इस मैच में स्पिनर युजवेंद्र चहल के की जगह टीम में शामिल किया गया. इस मैच में उन्होंने 10 ओवरों में 51 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.10 की रही. इस मैच में तीसरा विकेट चटकाने के साथ ही उन्होंने 200 इंटरनेशनल विकटों का आंकड़ा छू लिया. कुलदीप ने इंटरनेशनल करियर में 200 विकेट पूरे किए. वो भारतीय टीम की ओर से सर्वाधिक इंटरनेशनल विकेट लेने वाले 23वें भारतीय गेंदबाज़ हैं. 


इस मैच में कुलदीप ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस (34), चरिथ असालंका (15) और कप्तान श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका (2) को अपना शिकार बनाया. दासुन शनाका को उन्होंने बोल्ड माकर चलता किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका की टीम इस मैच में शुरुआत में अच्छे लय में दिखाई दी. लेकिन धीरे-धीरे भारतीय गेंदबाज़ों ने टीम को बांधना शुरू किया और 39.4 ओवरों में 215 रनों पर आलआउट कर दिया. 


इसमें कुलदीप यादव के अलावा मोहम्मद सिराज ने 5.4 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा स्पीडस्टार उमरान मलिक ने 7 ओवरों में 48 रन खर्च 2 विकेट चटकाए. वहीं अक्षर पटेल भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे. 


भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं कुलदीप यादव


गौरतलब है कि कुलदीप यादव भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं, इन मैचों की 14 पारियों में उन्होंने 21.56 की औसत से 34 विकेट अपने नाम किए हैं. 


इसके अलावा कुल 74 वनडे मैचों की 72 पारियों में उन्होंने 27.29 की औसत से 122 विकेट चटकाए हैं. इसमें उनकी इकॉनमी 5.20 की रही है. वहीं 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 24 पारियों में उन्होंने 14.02 की औसत से 44 विकेट झटके हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनकी इकॉनमी 6.89 की रही है, जो टी20 के लिहाज़ से काफी शानदार है. 


ये भी पढ़ें...


IND vs SL 2nd ODI: भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 215 रनों के स्कोर पर किया ढेर, कुलदीप-सिराज का शानदार प्रदर्शन