Kuldeep Yadav Record: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की. कुलदीप यादव ने 4.1 ओवर में 18 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. भारतीय स्पिनर ने 25 गेंदों पर 4 खिलाड़ियों को आउट कर बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. हालांकि, भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो सबसे कम ओवर में 4 विकेट लेने का रिकार्ड वीरेन्द्र सहवाग के नाम दर्ज है. उन्होंने साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ 2.5 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया था.
4 विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव 'स्पेशल क्लब' में शामिल
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के नाम 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लेने का रिकार्ड दर्ज है. उन्होंने यह कारनामा साल 1999 में श्रीलंका के खिलाफ किया था. वहीं, युजवेन्द्र चहल ने साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके थे. इसके अलावा इस फेहरिस्त में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह का भी नाम शामिल है. युवराज सिंह ने साल 2003 नमीबिया के खिलाफ मैच में 4.3 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया था.
कुलदीप यादव ने अपने नाम किया कई बड़े रिकार्ड्स
इसके अलावा कुलदीप यादव ने एक और बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, कुलदीप यादव अब तक 72 वनडे मैचों में 6 बार पारी में 4 विकेट ले चुके हैं. कुलदीप यादव 72 वनडे पारियों के बाद सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर हैं. मोहम्मद शमी पहले 72 वनडे मैचों में 9 बार यग कारनामा कर चुके हैं. जबकि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 7 बार ऐसा किया है. वहीं, इस फेहरिस्त में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान चौथे नंबर पर हैं. जहीर खान ने अपने पहले 72 वनडे मैचों में 6 बार यह कारनामा किया था.
ये भी पढ़ें-