Champions Trophy 2025: भारत के लिए अच्छी खबर! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिट हुआ यह दिग्गज गेंदबाज
Kuldeep Yadav: भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव ने सर्जरी के बाद नेट्स प्रैक्टिस शुरू कर दिया है. यह भारतीय टीम मैनेजमेंट और फैंस के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है.
Kuldeep Yadav Fitness: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की सरजमीं पर खेला जाएगा. हालांकि, भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मुकाबले किसी न्यूट्र्ल वेन्यू पर खेलेगी. बहरहाल भारतीय टीम मैनेजमेंट और फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव ने सर्जरी के बाद नेट्स प्रैक्टिस शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर कुलदीप यादव की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, इस फोटो में भारतीय स्पिनर को नेट्स में गेंदबाजी करते देखा जा सकता है.
इस वजह से कुलदीप यादव होंगे एक्स फैक्टर?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कुलदीप यादव का फिट होना भारतीय टीम के लिए बेहद शुभ संकेत हैं. दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात या श्रीलंका में खेलेगी. इन दोनों जगहों की विकेट स्पिनरों के मुफीद मानी जाती है. लिहाजा, अगर कुलदीप यादव खेलेंगे तो विपक्षी बल्लेबाजों की मुश्किलों में इजाफा होना तय है. आंकड़े बताते हैं कि टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 फॉर्मेट में कुलदीप यादव का बतौर गेंदबाज खूब जादू चला है. इस गेंदबाज ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को छकाया है.
Kuldeep Yadav has started bowling in nets after the surgery 🌟
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 24, 2024
- Great news for India in Champions Trophy 2025...!!!! pic.twitter.com/M5zXcIkD0m
पाकिस्तान की सरजमीं पर खेला जाएगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
बताते चलें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, लेकिन भारतीय टीम अपने मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें होंगी. पिछले दिनों बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बनी. अब भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात या श्रीलंका में खेलेगी. इससे पहले बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: उसके पास वीजा नहीं... अश्विन की जगह इस खिलाड़ी को मौका देने पर क्या बोले रोहित शर्मा?