कुलदीप यादव को गाली दे रहा था सोशल मीडिया यूजर, फिर भारतीय स्पिनर ने अपनी भाषा में दिया जवाब
Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव ने गाली देने वाले एक सोशल मीडिया यूजर को बड़े ही शानदार तरीके से सबक सिखाया. भारतीय स्पिनर का जवाब आपको भी चौंका देगा.
Kuldeep Yadav Reply To Social Media User: सोशल मीडिया पर अक्सर लोग बेकाबू दिखाई देते हैं. फैंस भारतीय क्रिकेटर्स से लेकर तमाम सेलिब्रिटी के लिए अभ्रद भाषा का इस्तेमाल करते हैं. कई यूजर तो खुले आम गाली लिखनी शुरू कर देते हैं. ऐसा ही एक यूजर ने कुलदीप यादव के लिए किया. यूजर ने सोशल मीडिया के जरिए कुलदीप यादव को गाली दी, जिसका भारतीय स्पिनर ने अपनी भाषा में जवाब दिया. तो आइए जानते है पूरा माजरा.
दरअसल एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुलदीप यादव की एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए यूजर ने लिखा, "सबकी पिलाई हो रही है, लेकिन इसे कोई क्यों नहीं पेल रहा." इसी अभ्रद भाषा के बीच यूजर ने गाली भी लिखी.
कुलदीप यादव ने दिया करारा जवाब
यूजर को कुलदीप यादव ने करारा जवाब देते हुए लिखा, "हां जी किस चीज की दिक्कत है आपको, इतना प्यार लिखने के लिए पैसे मिले या कोई जाति दुश्मनी है."
Hanji kis cheez ki dikkat hai apko , itna pyara likhne ke liye paise mile ya koi Jati dus mani hai
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) November 19, 2024
इंजरी से जूझ रहे हैं कुलदीप
बता दें कि कुलदीप यादव इन दिनों इंजरी से जूझ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में जर्मनी में सर्जरी करवाई है. जर्मनी की कुछ झलकियां कुलदीप ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर कीं. इंजरी के चलते उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के स्क्वॉड में जगह नहीं मिल सकी.
View this post on Instagram
कुलदीप यादव का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि कुलदीप यादव भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 13 टेस्ट, 106 वनडे और 40 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 24 पारियों में कुलदीप ने 22.16 की औसत से 56 विकेट चटका लिए हैं, जिसमें मैच बेस्ट बॉलिंग फिगर 8/113 का रहा.
इसके अलावा वनडे की 103 पारियों में कुलदीप ने 26.00 की औसत से 172 विकेट चटका लिए हैं, जिसमें बेस्ट बॉलिंग फिगर 6/25 का रहा. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 39 पारियों में कुलदीप ने 14.07 की औसत से 69 विकेट अपने नाम किए, जिसमें बेस्ट फिगर 5/17 का रहा.
ये भी पढ़ें...
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भड़के हरभजन सिंह, इस खिलाड़ी पर खड़ा कर दिया बड़ा सवाल