(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND Vs ENG: कुलदीप यादव का प्लेइंग 11 में नहीं खेलना इंग्लैंड के लिए राहत क्यों बना हुआ है?
IND Vs ENG: कुलदीप यादव को इंग्लैंड की टीम खतरनाक स्पिनर मानती है. बावजूद इसके कुलदीप यादव को खेलने का मौका नहीं मिल रहा है.
IND Vs ENG: स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होने की वजह से इंग्लैंड की टीम राहत की सांस ले रही है. ये दावा किसी और ने नहीं बल्कि भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया को मात देने वाले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान ने किया है. स्वान का मानना है कि कुलदीप यादव ऐसे गेंदबाज हैं जो कि अकेले दम पर इंग्लैंड की टीम को मात दे सकते हैं. हालांकि रवींद्र जडेजा के बाहर होने के बाद दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव के खेलने की संभावना बनी हुई है.
स्वान ने कुलदीप यादव को नहीं खिलाने के लिए टीम इंडिया का शुक्रिया अदा किया है. स्वान ने कहा, ''हमारे लिए बड़ी राहत की बात है कि कुलदीप यादव को भारत की ओर से खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. वो कमाल का खिलाड़ी है. कुलदीप यादव बाएं हाथ का स्पिनर है और उसे पिक कर पाना इंग्लैंड के बल्लेबाजों के बस की बात नहीं है. इंग्लैंड के बल्लेबाज कुलदीप यादव को नहीं खेल सकते हैं. कुलदीप यादव की गेंदबाजी को समझने में लंबा वक्त लग जाएगा और इतने में सीरीज का बड़ा हिस्सा गुजर सकता है.''
कुलदीप करते हैं कमाल
बता दें कि पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने कुलदीप यादव की बजाए तीसरे स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल को मौका दिया था. लेकिन कुलदीप यादव की दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना बनी हुई है. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में भारत को कुलदीप यादव या फिर वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक को चुनना होगा.
बतौर टेस्ट गेंदबाज कुलदीप यादव का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. हालांकि 7 साल पहले डेब्यू करने के बावजूद कुलदीप यादव को अभी तक 8 टेस्ट खेलने का ही मौका मिला है. कुलदीप यादव ने 8 टेस्ट में 34 विकेट लिए हैं. तीन बार पारी में कुलदीप यादव 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.