Video: वर्ल्ड कप 2023 की सर्वश्रेष्ठ गेंद? कुलदीप यादव ने हैरान कर देने वाले टर्न के साथ उड़ाए बटलर के स्टम्प
IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड मुकाबले में कुलदीप यादव ने जिस गेंद पर जोस बटलर के स्टम्प उड़ाए थे, उसे सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस 'बॉल ऑफ दी वर्ल्ड कप 2023' का दर्जा दे रहे हैं.
Ball of World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में बीती रात (29 अक्टूबर) हुए मुकाबले में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव की एक गेंद के खूब चर्चे चल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में दूसरी पारी के 16वें ओवर में चाइनामैन ने यह गेंद फेंकी थी. इस गेंद ने हैरान करने वाला टर्न लेते हुए इंग्लिश कप्तान जोस बटलर के स्टम्प उड़ा दिए थे. क्रिकेट फैंस अब इसे वर्ल्ड कप 2023 की सर्वश्रेष्ठ गेंद का तमगा दे रहे हैं.
लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम 230 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. भारतीय गेंदबाजों ने 39 रन पर ही इंग्लैंड के चार विकेट गिरा दिए थे. इसके बाद जोस बटलर और मोईन अली पारी को संभाल रहे थे. दोनों के बीच महज 13 रन की ही साझेदारी हुई थी कि कुलदीप यादव ने चमत्कारिक गेंद से इंग्लैंड की रही-सही उम्मीद भी तोड़ दी. कुलदीप ने 16वें ओवर की पहली ही गेंद पर बटलर को चारों खाने चित कर दिया.
View this post on Instagram
कुलदीप ने अपनी गेंद को थोड़ा पीछे रखा. उनकी यह गेंद ऑफ साइड पर टप्पा खाकर सीधे मिडिल स्टम्प पर जा लगी. इस लाजवाब गेंद का असर यह हुआ कि इंग्लिश टीम इस मैच में उबर नहीं पाई और 100 रन के विशाल अंतर से मैच गंवा दिया.
लखनऊ की पिच पर था अनियमित टर्न
वैसे, कुलदीप की इस गेंद को पिच का बेहद ज्यादा सपोर्ट मिला. दरअसल, लखनऊ की पिच हमेशा से स्पिनर्स के लिए मददगार रही है. यहां अनियमित टर्न बल्लेबाजों को परेशान करता रहा है. यही कारण है कि आईपीएल में भी यहां बेहद कम स्कोर बनता है. बहरहाल, कुलदीप की यह लाजवाब गेंद निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप 2023 की बेहतरीन गेंद में शुमार की जा सकती है.
यह भी पढ़ें...
IND vs ENG: जब कप्तान रोहित से उलझ बैठे कुलदीप यादव, रिव्यू नहीं लेने पर हुई बहस; देखें वीडियो