Kuldeep Yadav, IND vs AFG: आज टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमें बारबाडोस में भिडे़ंगी. भारतीय समयनुसार मैच रात 8 बजे शुरू होगा. भारत-अफगानिस्तान मैच से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुलदीप यादव की वापसी तय है. अब सवाल है कि अगर कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो किस खिलाड़ी को बाहर होना पड़ेगा? दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि अगर कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है.
इस वजह से कुलदीप यादव की वापसी तय है!
भारत और अफगानिस्तान की टीमें बारबाडोस में आमने-सामने होगी. आंकड़ें बताते हैं कि इस बारबाडोस में स्पिनरों को मदद मिलती है. लिहाजा, कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. साथ ही कुलदीप यादव के अलावा अक्षर पटेल और रवीन्द्र जडेजा प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं. इस तरह टीम इंडिया 3 स्पिनरों के साथ उतर सकती है. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह हो सकते हैं. जबकि ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे मैनेजमेंट की पहली पसंद हो सकते हैं.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.
टीम इंडिया को हराना नहीं है आसान!
आंकड़ें बताते हैं कि भारतीय टीम को हराना अफगानिस्तान के लिए आसान नहीं होगा. अब तक भारत और अफगानिस्तान का टी20 फॉर्मेट में 8 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें भारतीय टीम ने 7 बार अफगानिस्तान को हराया, जबकि 1 मैच नहीं हो सका. हालांकि, आज देखना मजेदार होगा कि कौन सी टीम बाजी मारती है? लेकिन जिस अंदाज में अफगान टीम खेल रही है भारत को सावधान रहना होगा.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup की कर रहा है मेजबानी, लेकिन देश में नहीं है कोई टीवी कमेंटेटर', ये है USA की कहानी