Kuldeep Yadav Meets Dhirendra Shastri: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी काफी रिलैक्स मूड में नजर आ रहे हैं. हर खिलाड़ी अपने खास से मिलने जा रहा है. ऐसे में भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव एक खास जगह पर नजर आए. जहां वो अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे. वो खास जगह थी प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम, जिसमें आम लोगों के साथ कई वीआईपी भी पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लेने आते हैं.


परिवार के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे कुलदीप यादव
बागेश्वर धाम अपने दरबार और धार्मिक आयोजनों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर 18 जुलाई से 22 जुलाई तक विशेष आयोजन किया गया था, जिसमें कुलदीप यादव अपने परिवार के साथ पहुंचे. कुलदीप ने बागेश्वर धाम के दर्शन किए और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया. यह पहली बार नहीं है जब कुलदीप यादव बागेश्वर धाम पहुंचे हों. इससे पहले भी वह कई बार धाम आकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिल चुके हैं और आशीर्वाद ले चुके हैं.






कुलदीप यादव का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्रदर्शन
कुलदीप यादव को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 मैच से भारतीय टीम में मौका मिला. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पांच मैच खेले हैं. इन पांच मैचों में उन्होंने 6.95 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं. इस टूर्नामेंट में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 19 रन देकर तीन विकेट रहा.


श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सीरीज में टीम इंडिया से बाहर कुलदीप
27 जुलाई से भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका रवाना हो चुकी है. जिसमें कुलदीप यादव को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. लेकिन टी20 सीरीज के बाद ही 2 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे द्विपक्षीय सीरीज खेली जाएगी. जिसमें कुलदीप यादव भारतीय टीम का हिस्सा हैं.


यह भी पढ़ें:
Gautam Gambhir PC: सैमसन और गायकवाड़ की गैरमौजूदगी पर उठे सवाल, गंभीर और अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिले गोलमोल जवाब