भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारत ने दूसरे मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की. इस मुकाबले के दौरान कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज अंपायर के साथ मजाक करते हुए दिखाई दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ी पहले बैटिंग करने मैदान में उतरे. पारी का 11वां ओवर युजवेंद्र चहल कर रहे थे. इस ओवर की 5वीं गेंद पर चरित असलंका ने स्वीप करने का प्रयास किया. लेकिन वे असफल रहे. गेंद असलंका के पैड पर जाकर लगी. लिहाजा मैदानी अंपायर मदन गोपाल ने इसे एलबीडब्ल्यू माना.
असलंका आउट थे, लेकिन फिर भी रिव्यू लिया गया. डीआरएस में भी असंलका को आउट करार दिया गया. इसी दौरान कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज मैदान पर पहुंचे और अंपायर के पीछे से आउट का इशारा करते हुए भाग गए. इस मजाकिया नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इसमें भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. टीम इंडिया अब तीसरे मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: रविंद्र जडेजा ने रोहित शर्मा को इस खास वजह से तूफानी पारी खेलने के बाद कहा शुक्रिया