Kuldeep Yadav On Virat Kohli And Rohit Sharma: पहले वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 23 ओवर में महज 114 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम के सामने मुकाबला जीतने के लिए 115 रनों का लक्ष्य था. भारत ने 22.5 ओवर में 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए ईशान किशन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. ईशान किशन ने 46 गेंदों पर 52 रन बनाए.
कुलदीप यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच...
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. खासकर, कुलदीप यादव की स्पिन का कोई जवाब नहीं था... कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 6 रन देकर 4 कैरेबियन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. वहीं, इस मैच के बाद कुलदीप यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी. दरअसल, कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने मदद की.
रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए कुलदीप यादव ने क्या कहा?
कुलदीप यादव ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने काफी साथ दिया. दोनों खिलाड़ियों ने मेरी हौंसला-अफजाई की. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जो आत्मविश्वास दिया, उसकी बदौलत मैंने बदलाव पर किया, जिसके मुझे फायदा मिला. गौरतलब है कि भारतीय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.
ये भी पढ़ें-
MLC 2023: एलिमिनेटर में एमआई न्यूयॉर्क ने वाशिंगटन फ्रीडम को हराया, डेवाल्ड ब्रेविस चमके
MLC 2023: क्वॉलीफायर में सीटल ऑर्कस के खिलाफ हारी सुपर किंग्स, क्विंटन डी कॉक ने खेली तूफानी पारी