Mitchell Marsh: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे राजकोट में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 32 ओवर में 3 विकेट पर 242 रन बना चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने तूफानी शुरूआत की. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 78 रन जोड़े. डेविड वार्नर ने 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 34 गेंदों पर 56 रन बनाए.
मिचेल मार्श शतक से चूके...
वहीं, मिचेल मार्श शतक से चूक गए. मिचेल मार्श ने 84 गेंदों पर 96 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 3 छक्के जड़े. मिचेल मार्श को भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने आउट किया. कुलदीप यादव की गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने मिचेल मार्श का कैच पकड़ा. इस तरह मिचेल मार्श शतक बनाने से चूक गए. लेकिन इस खिलाड़ी ने डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर अच्छी पार्टनरशिप की.
स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और मिचेल मार्श की फिफ्टी...
स्टीव स्मिथ ने 61 गेंदों पर 74 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया. स्टीव स्मिथ को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आउट किया. वहीं, अब तक भारत के लिए मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट झटके हैं. गौरतलब है कि भारतीय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हराया. इस तरह भारतीय टीम सीरीज अपने नाम कर चुकी है. भारत ने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. जबकि इंदौर वनडे में भारतीय टीम ने 99 रनों से कंगारूओं को शिकस्त दी.
ये भी पढ़ें-