Watch: रवि अश्विन ने तोड़ा कुलदीप यादव का दिल! ठुकराया अपने जूनियर गेंदबाज का ऑफर
IND vs ENG: भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया. वहीं, रवि अश्विन अपने 100वें टेस्ट में 4 विकेट झटके.
![Watch: रवि अश्विन ने तोड़ा कुलदीप यादव का दिल! ठुकराया अपने जूनियर गेंदबाज का ऑफर Kuldeep Yadav & Ravi Ashwin Respect Moments IND vs ENG Video Goes Viral Here Know Sports News Watch: रवि अश्विन ने तोड़ा कुलदीप यादव का दिल! ठुकराया अपने जूनियर गेंदबाज का ऑफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/07/63a24f30d736020dfb2b0f45e1b17fb61709817979434428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kuldeep Yadav & Ravi Ashwin Viral Video: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट धर्मशाला में खेला जा रहा है. पहले दिन भारतीय स्पिनरों का दबदबा देखने को मिला. भारतीय स्पिनरों के सामने अंग्रेज बल्लेबाज बेबस और लाचार नजर आए. लिहाजा, इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के सभी 10 बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों ने अपना शिकार बनाया. भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया. वहीं, रवि अश्विन अपने 100वें टेस्ट में अंग्रेज बल्लेबाजों के लिए आफत बने. रवि अश्विन ने 4 विकेट झटके. जबकि रवीन्द्र जडेजा ने 1 विकेट अपने नाम किया.
कुलदीप यादव और रवि अश्विन के बीच दिखा खूबसूरत नजारा...
बहरहाल, इंग्लैंड की पारी खत्म होने के बाद खूबसूरत नजारा देखने को मिला. कुलदीप यादव और रवि अश्विन के बीच आपसी सम्मान का बेहतरीन नजारा दिखा. दरअसल, कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके, लेकिन टीम के पवैलियन लौटते वक्त उन्होंने गेंद रवि अश्विन को थमाई. रवि अश्विन अपना 110वां टेस्ट खेल रहे हैं. हालांकि, रवि अश्विन ने 4 विकेट झटके, लेकिन इसके बावजूद कुलदीप यादव अपने सीनियर खिलाड़ी को गेंद देते दिखे. लेकिन रवि अश्विन ने गेंद वापस कुलदीप यादव को थमा दी. आखिरकार, कुलदीप यादव ने रवि अश्विन की बात मानते हुए गेंद लिया और स्टेडियम में मौजूद फैंस का अभिवादन स्वीकार किया.
First Kuldeep Yadav give the ball to Ravi Ashwin but Ashwin return the ball to Kuldeep Yadav to celebrate his 5-Wicket haul.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 7, 2024
- Beautiful moments of the day...!!!! pic.twitter.com/64ev9CFM4f
काबिलेतारीफ रहा है रवि अश्विन का करियर
बताते चलें कि पिछले दिनों रवि अश्विन ने टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेट लेने का कारनामा किया. वह भारत के लिए 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने. इससे पहले अनिल कुंबले ने यह कारनामा किया था. वहीं, रवि अश्विन धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. अब तक रवि अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 511 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा वह बल्लेबाजी में 5 शतक जड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: कुलदीप-अश्विन के जाल में बुरा फंसा इंग्लैंड, 218 रन पर ही ढेर हुई पारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)