IND Vs SA: कुलदीप यादव भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए, रिप्लेसमेंट का एलान नहीं होगा
India Vs South Africa: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हो गए. कुलदीप का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है.
India Vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया का झटके लगने का दौर जारी है. स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) टीम से बाहर हो गए हैं. इससे पहले सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किए गए केएल राहुल (KL Rahul) भी चोट की वजह से बाहर हो गए. बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है.
बीसीसीआई ने बयान जारी कर कुलदीप यादव से टी20 सीरीज से बाहर होने की जानकारी दी है. बीसीसीआई ने कहा, ''कुलदीप यादव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए कुलदीप यादव के राइट हैंड में चोट लग गई.''
बीसीसीआई ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि केएल राहुल भी चोटिल होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने उपकप्तान ऋषभ पंत को टीम की कमान दी है, जबकि लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी कर रहे हार्दिक पांड्या को उपकप्तान नियुक्त किया गया है.
रिप्लेसमेंट का एलान नहीं होगा
बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि इस सीरीज में केएल राहुल और कुलदीप यादव का रिप्लेसमेंट नहीं चुना जाएगा. इसके साथ ही केएल राहुल और कुलदीप यादव दिल्ली से सीधा नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाएंगे और वहां अपनी फिटनेस पर काम करेंगे.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में स्पिन डिपार्टमेंट की कमान युजवेंद्र चहल के पास रहेगी. रवि बिश्नोई को पहले टी20 मुकाबले में मौका मिलना तय माना जा रहा है. केएल राहुल की अनुपस्थिति में अब टीम की ओपनिंग का जिम्मा ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ संभालेंगे.
IND Vs SA: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, कप्तान केएल राहुल सीरीज से बाहर हुए, पंत को मिली कमान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)