कुलदीप यादव ने की धोनी की तारीफ, कहा- कोच की कमी ही महसूस नहीं होती
कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है. कुलदीप का कहना है कि धोनी के रहते कोच की जरूरत महसूस नहीं होती.
कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट फैंस खेल के मैदान से दूर हैं. हालांकि फैंस को अपने फेरवरेट क्रिकेटर्स के बारे में ऐसी बातें जानने को मिल रही हैं जो मैदान पर पता नहीं चलती. टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा है कि वह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वजह से एक अच्छे गेंदबाज बन पाए. कुलदीप ने यहां तक कह दिया कि धोनी के कारण उन्हें अपने कोच की कमी नहीं खलती क्योंकि दोनों स्पिन को लेकर एक समान सोच रखते हैं.
भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है. कहा है कि पूर्व कप्तान ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक अच्छा गेंदबाज बनने में उनकी मदद की. कुलदीप ने कहा, "मैं कोई एक बात याद नहीं कर सकता, क्योंकि वह विकेट के पीछे से काफी सारी चीजें बताते थे. वह हमेशा कहते थे कि गेंद को स्पिन कराना है न की फ्लैट रखना है. धोनी से यह मैंने सबसे अच्छी बात सीखी है और इसी कारण मुझे कभी अपने कोच की कमी महसूस नहीं हुई."
स्पिनर से जब पूछा गया कि वो किस गेंदबाज को सुपर ओवर में गेंदबाजी करना पसंद नहीं करेंगे तो कुलदीप ने मुंबई के सूर्यकुमार यादव का नाम लिया और कहा कि वह स्पिन को काफी अच्छा खेलते हैं. उन्होंने कहा, "सूर्यकुमार को मैं गेंदबाजी करना पसंद नहीं करूंगा, क्योंकि वह स्पिन के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वह मेरे खिलाफ जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं वो शानदार है. रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर भी स्पिन को अच्छा खेलते हैं."
धोनी की वापसी मुश्किल
आईपीएल 13 के टलने की वजह से महेंद्र सिंह धोनी की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल हो गई है. धोनी ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. ऐसी उम्मीद थी कि आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन पर ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप में उनकी वापसी हो सकती है.
ब्रॉड-एंडरसन की जोड़ी ने किया दावा- वनडे क्रिकेट में जल्द ही बनने लगेंगे 500 रन