Kuldeep yadav: 'इससे अच्छा भला क्या...', विराट-रोहित की रिटायरमेंट पर ये क्या कह गए कुलदीप; दिया बहुत बड़ा बयान
Kuldeep Yadav Kanpur: भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कुलदीप यादव कानपुर वापस पहुंच गए हैं. उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए.
![Kuldeep yadav: 'इससे अच्छा भला क्या...', विराट-रोहित की रिटायरमेंट पर ये क्या कह गए कुलदीप; दिया बहुत बड़ा बयान kuldeep yadav says ravindra jadeja rohit sharma virat kohli retirement is their personal decision after t20 world cup 2024 Kuldeep yadav: 'इससे अच्छा भला क्या...', विराट-रोहित की रिटायरमेंट पर ये क्या कह गए कुलदीप; दिया बहुत बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/09/e75153d130f822e902a4c15f2ab715a61720516695243975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kuldeep Yadav Kanpur: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरुआती मुकाबलों में कुलदीप यादव को खेलने का अवसर नहीं मिल पाया था. मगर उन्हें मोहम्मद सिराज की जगह टीम में शामिल किया गया, जिसके बाद उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 5 मैच खेलते हुए कुल 10 विकेट झटके. टीम इंडिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. अब कुलदीप यादव कानपुर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने घर वापसी पर खुशी जताई. इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर भी बड़ा बयान दिया है.
कुलदीप ने बताया कि उन्हें अपने शहर कानपुर में वापस आकर बहुत खुशी है और अपने लोगों के बीच उन्हें बहुत प्यार मिल रहा है. जहां तक वर्ल्ड कप की बात है कुलदीप यादव ने कहा कि पूरी टीम के अंदर 2023 वर्ल्ड कप की हार के बाद जीत की भूख बढ़ गई थी और पूरा स्क्वाड वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने को लेकर दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ा.
#WATCH | Kanpur, Uttar Pradesh: On India winning T20 World Cup 2024, Indian Cricketer Kuldeep Yadav says "It is a very good feeling to come back home and meet people of my town. Our approach was very good and we were desperate to win the World Cup. It was their (Rohit Sharma and… pic.twitter.com/I3pNhjWNND
— ANI (@ANI) July 9, 2024
रोहित, कोहली और जडेजा की रिटायरमेंट पर भी दिया बयान
बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू में टी20 फॉर्मेट से अपनी रिटायरमेंट का एलान कर दिया था. वहीं उससे अगले ही दिन रवींद्र जडेजा ने भी क्रिकेट के छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया था. इस विषय पर कुलदीप यादव ने कहा - मुझे लगता है कि अभी रोहित, कोहली और जडेजा भाई की रिटायरमेंट के बात करने के बजाय हमें इंजॉय करना चाहिए. ये उन तीनों प्लेयर्स का व्यक्तिगत फैसला रहा और उन्होंने अपने करियर में बहुत बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने भारत के लिए बहुत कुछ किया है और उम्मीद है कि भविष्य में युवाओं को अधिक मौके मिल सकेंगे. अपने आखिरी मैच में वर्ल्ड कप जीतने के बाद संन्यास लेने से बेहतर चीज भला क्या हो सकती है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)