Kuldeep Yadav Kanpur: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरुआती मुकाबलों में कुलदीप यादव को खेलने का अवसर नहीं मिल पाया था. मगर उन्हें मोहम्मद सिराज की जगह टीम में शामिल किया गया, जिसके बाद उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 5 मैच खेलते हुए कुल 10 विकेट झटके. टीम इंडिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. अब कुलदीप यादव कानपुर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने घर वापसी पर खुशी जताई. इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर भी बड़ा बयान दिया है.
कुलदीप ने बताया कि उन्हें अपने शहर कानपुर में वापस आकर बहुत खुशी है और अपने लोगों के बीच उन्हें बहुत प्यार मिल रहा है. जहां तक वर्ल्ड कप की बात है कुलदीप यादव ने कहा कि पूरी टीम के अंदर 2023 वर्ल्ड कप की हार के बाद जीत की भूख बढ़ गई थी और पूरा स्क्वाड वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने को लेकर दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ा.
रोहित, कोहली और जडेजा की रिटायरमेंट पर भी दिया बयान
बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू में टी20 फॉर्मेट से अपनी रिटायरमेंट का एलान कर दिया था. वहीं उससे अगले ही दिन रवींद्र जडेजा ने भी क्रिकेट के छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया था. इस विषय पर कुलदीप यादव ने कहा - मुझे लगता है कि अभी रोहित, कोहली और जडेजा भाई की रिटायरमेंट के बात करने के बजाय हमें इंजॉय करना चाहिए. ये उन तीनों प्लेयर्स का व्यक्तिगत फैसला रहा और उन्होंने अपने करियर में बहुत बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने भारत के लिए बहुत कुछ किया है और उम्मीद है कि भविष्य में युवाओं को अधिक मौके मिल सकेंगे. अपने आखिरी मैच में वर्ल्ड कप जीतने के बाद संन्यास लेने से बेहतर चीज भला क्या हो सकती है.
यह भी पढ़ें: