Kuldeep Yadav On World Cup Final: भारत ने तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 106 रनों से हराया. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शतक बनाया. वहीं, भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव हीरो रहे. कुलदीप यादव ने 2.5 ओवर में 17 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में जीत के बाद कुलदीप यादव वर्ल्ड कप फाइनल को याद किया. कुलदीप यादव ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में मिली हार के बाद तकरीबन 10 दिन आसान नहीं थे.


'यह लाइफ है, आपको आगे बढ़ना पड़ता है...'


टीम इंडिया के स्पिनर ने कहा कि जब भी मैं सो कर उठ रहा था, मेरे सामने फाइनल की यादें आ जा रही थी, वह हार लगातार चुभ रही थी. लेकिन यह लाइफ है, आपको आगे बढ़ना पड़ता है. जरूरी नहीं कि क्रिकेट में सबकुछ आपके मुताबिक हो, लेकिन आप अपनी गलतियों से सीख सकते हैं, ताकि आगामी मैचों में उन गलतियों को नहीं दोहराया जाए. साथ ही कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 5 विकेट लेने पर अपनी बात रखी.


'मेरे लिए खास दिन था, क्योंकि इससे पहले...'


कुलदीप यादव ने कहा कि यह मेरे लिए खास दिन था, क्योंकि इससे पहले मैंने कभी टी20 फॉर्मेट में 5 खिलाड़ियों को आउट नहीं किया था. मैं अपनी टीम के लिए सौ फीसदी देना चाहता था. हालांकि, मैं अपनी गेंदबाजी के लिए चिंतित था, क्योंकि कुछ समय बाद मैदान पर वापस लौटा था. बहरहाल, आज का दिन मेरे लिए खास रहा. मेरे हाथों से गेंद अच्छी तरह छूट रही थी, साथ ही पिच और हालात स्पिनरों के मुताबिक थे.


ये भी पढ़ें-


INDW vs ENGW Test: टीम इंडिया पहली पारी में 428 रन बनाकर हुई ऑल आउट हुई, जेमिमा समेत 4 खिलाड़ियों ने लगाए अर्धशतक


Watch: नए अवतार में लौटी भारत की ‘फील्डिंग मेडल सेरेमनी’, रिंकू, जायसवाल और सिराज हुए नॉमिनेट; जानें कौन बना विजेता