Kuldeep Yadav: बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव भारतीय क्रिकेट टीम के एक अहम खिलाड़ी हैं. 28 वर्षीय इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए बहुत सारे विकेट लिए हैं. हाल ही में हुई बांग्लादेश, श्रीलंका और न्यूजीलैंड सीरीज में कुलदीप ने वापसी करते हुए काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था. कुलदीप यादव सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. वह अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के जरिए ऐसी वीडियो शेयर करते रहते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाता है. इस बार कुलदीप ने एक वीडियो के जरिए यादव और जाधव के बीच का फर्क समझाया है.


कुलदीप अपनी इस इंस्टग्राम रील में एक लोकप्रिय वीडियो क्रिएटर दीपराज जाधव के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में कुलदीप अपनी ओर से 2012 की पॉपुलर बॉलीवुड मूवी गैंग्स ऑफ वासेपुर का एक सीन चलाते हैं, जिसमें पंकज त्रिपाठी कहते हैं कि, अपने साथ मत जोड़िए हमको, अलग हैं, आपकी तरह नहीं है हम.


कुलदीप ने समझाया यादव और जाधव का फर्क


कुलदीप इस वीडियो में अपनी ओर से पंकज त्रिपाठी का यही डायलॉग दीपराज जाधव को बोलने का एक्ट करके हुए यादव और जाधव का फर्क समझा रहे हैं. कुलदीप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  कुलदीप के गेम की बात करें तो कुलदीप ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के बाद से बढ़िया प्रदर्शन किया है और इसलिए उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय दल में शामिल किया गया है.



हालांकि अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले तीनों टेस्ट मैचों में कुलदीप यादव को खेलने का मौका नहीं मिला है. अब इस सीरीज का आखिरी मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को खेलने का मौका मिलता है या नहीं.  इस सीरीज की बात करें तो नागपुर और दिल्ली में हुए टेस्ट मैचों में भारत को जीत हासिल हुई तो वहीं इंदौर का मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया. भारत सीरीज में 2-1 से आगे हैं, अब देखना होगा कि अहमदाबाद में भारत सीरीज पर कब्जा कर पाती है या नहीं.


यह भी पढ़ें: Video: जेमिमा रॉड्रिग्स के अंदाज ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो