टीम इंडिया के टर्बनेटर कहे जाने वाले हरभजन सिंह का मानना है कि आने वाले समय में कुलदीप यादव भारतीय टीम के सबसे बड़े स्पिन गेंदबाज होंगे. कुलदीप की गेंदबाजी से प्रभावित होकर हरभजन ने कहा है कि कुलदीप ने पहले दिन विकेट पर दर्शा दिया था कि वह क्या कर सकते हैं.


हरभजन ने कहा, 'वह हवा में धीमे हैं और गेंद को दोनों तरफ हिला सकते हैं. ऐसे में उन्हें भारतीय टीम के लिए मुख्य खिलाड़ी की भूमिका में होना चाहिए. भविष्य में वह नम्बर-1 स्पिन गेंदबाज बन सकते हैं."


वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कुलदीप सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने.


वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले पृथ्वी शॉ की भी हरभनज ने जमकर तारीफ की और कहा पृथ्वी बिना डरे हुए क्रिकेट खेला है और उसने अपनी बल्लेबाज से बता दिया है कि वह सभी तीन फॉर्मेट पर कब्जा जमाने के लिए तैयार हैं.


उन्होंने कहा कि इसका श्रेय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और भारतीय क्रिकेट टीम की आधारभूत संरचना को जाना चाहिए.


हरभजन सिंह का यह भी मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पास सीरीज जीतने का यह सबसे अच्छा मौका है, क्योंकि इसमें स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर दोनों ही खिलाड़ी शामिल नहीं हैं. बॉल टेम्परिंग के कारण दोनों बैन हैं.