महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका दौरे में गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत की स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल की जमकर तारीफ की है. उनका मानना है कि विदेशी दौरों भारत की जीत में इन दोनों गेंदबाजों का अहम योगदान रहने वाला है.
तेंदुलकर ने‘द हिंदु’ द्वारा आयोजित एक कॉन्क्लेव ‘द हडल’ में कहा, ‘‘जब बल्लेबाजी की बात आती है तो हम बल्ले से बने रनों की बात करते हैं लेकिन हम मैच भी जीत रहे हैं क्योंकि बीच के ओवरों के दौरान ये दो कलाई के स्पिनर (कुलदीप और चहल) गेंदबाजी कर रहे हैं जो निश्चित रूप से शानदार है. कुछ महीने पहले इतने कलाई के स्पिनर देखने को नहीं मिलते थे. ’’
इस महान बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ये मिलकर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. यह शानदार है क्योंकि अभी पूरी दुनिया को पता करना है कि उनकी गेंदों को कैसे खेलना है.’’
तेंदुलकर को लगता है कि भारत को तब तक ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने की कोशिश करनी चाहिए जब तक प्रतिद्वंद्वी टीमें उनकी इस कला से निपटने का तरीका नहीं इजाद कर लेतीं.
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि कलाई के स्पिनर काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि वे पिच पर निर्भर नहीं होते. यह कला तो ऐसी है जो आप हवा में करते हो तथा आपके पास लेग स्पिन और गुगली गेंद फेंकने की वैराइटी होती है. निश्चित रूप से हमारे दिनों में ऑफ स्पिनरों द्वारा ‘दूसरा’ फेंकना आम होता था.’’
तेंदुलकर ने कहा कि जब बल्लेबाज टी20 जैसे छोटे फॉर्मेट में कलाई के स्पिनरों के खिलाफ खेलते हैं तो वे प्रयोगात्मक शॉट जैसे प्वाइंट पर रिवर्स स्वीप या थर्ड मैन पर शॉर्ट और विकेटकीपर के सिर के ऊपर से स्कूप शॉट खेल सकते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन लंबे फॉर्मेट (50 ओवर) के मैच में आप इस तरह की चीजें नहीं कर सकते. आपको समझना होगा कि इन दोनों गेंदबाजों से कैसे निपटा जाए.’’
तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ये दोनों गेंदबाज (चहल और कुलदीप) अहम साबित होने वाले हैं. बल्कि जब कुलदीप ने धर्मशाला में डेब्यू किया था और कुछ गेंदें फेंकी थी तो मैंने एक ट्वीट किया था कि उसका भविष्य उज्जवल है और उससे विदेशों में हमें अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिल सकती है.’’
कुलदीप और चहल को मिली सचिन की तारीफ, बताया तुरुप का इक्का
ABP News Bureau
Updated at:
17 Feb 2018 03:49 PM (IST)
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका दौरे में गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत की स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल की जमकर तारीफ की है. उनका मानना है कि विदेशी दौरों भारत की जीत में इन दोनों गेंदबाजों का अहम योगदान रहने वाला है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -