सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट करियर में कई बार गलत अंपायरिंग का शिकार हुए हैं. अब तेंदुलकर ने एक क्रिकेट वीडियो शेयर किया है जहां अंपायरिंग को लेकर उन्होंने ट्विटर पर फैंस से राय मांगी है. ये वीडियो इंग्लैंड के सेकेंड डिवीजन क्रिकेट मैच का है. वीडियो में गेंदबाज गेंद फेंकता है जहां गेंद बेल्स से टकराती है और अपनी जगह से हिल जाती है लेकिन अंतिम समय तक बेल्स जमीन पर नहीं गिरती. इसी को देखते हुए सचिन ने ट्विटर पर अपने फैंस से पूछा कि अगर आप अंपायर होते तो आप इस आउट देते या नॉटआउट?

तेंदुलकर ने ट्वीट कर अपने फैंस से पूछा कि, '' एक दोस्त ने मेरे साथ ये वीडियो शेयर किया था. मुझे ये काफी अजीब लगा. आपको क्या लगता है अगर आप अंपायरिंग कर रहे होते तो आप क्या करते.''
बता दें कि इस वीडियो के बाद फैंस ने श्रीलंका के अंपायर धर्मसेना को ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले में धर्मसेना के गलत फैसले के बाद क्रिकेट फैंस लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

धर्मसेना ने इसके बाद माना कि उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में जो निर्णय दिया वो गलत था और इसके कारण इंग्लैंड को 6 रन मिले. हालांकि उन्हें बाद में इस फैसले को लेकर पछतावा भी हुआ.




















धर्मसेना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, '' टीवी रिप्ले में देखकर लोगों के लिए ये काफी आसान होता कि वो अपना फैसला सुना दें. लेकिन मेरे पास टीवी नहीं था और मुझे मेरे फैसले को लेकर पछतावा हो रहा है. हालांकि उस दौरान आईसीसी ने मेरे निर्णय की तारीफ की थी.''