AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच में दिखा अनोखा नजारा, अंपायर की कैच लेते तस्वीर वायरल; लोग बोले- यह आपका काम नहीं
Kumar Dharmasena: ऐलेक्स कैरी ने पारी के दौरान स्क्वायर लेग की ओर एक शॉट खेला, गेंद अंपायर धर्मसेना की ओर गई. गेंद को अपनी ओर आता देख धर्मसेना ने कैच के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया.
![AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच में दिखा अनोखा नजारा, अंपायर की कैच लेते तस्वीर वायरल; लोग बोले- यह आपका काम नहीं kumar dharmasena going for catch during AUS vs SL 3rd odi pictures goes viral AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच में दिखा अनोखा नजारा, अंपायर की कैच लेते तस्वीर वायरल; लोग बोले- यह आपका काम नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/5addf77ac44cf1b4df35e49a634b6c3d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AUS vs SL 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच रविवार को 5 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान फिंच (62) और ट्रैविस हेड (70*) की शानदार पारी की बदौलत पचास ओवरों में कुल 291/6 का स्कोर बनाया. विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी अपने अर्धशतक से चूक गए तो ग्लेन मैक्सवेल ने आखिरी में 18 गेंदों पर 33 रन की तूफानी पारी खेली.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जवाब में श्रीलंका ने 48.3 ओवर में 292/4 स्कोर बनाकर 6 विकेट से मुकाबले को जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है. रविवार को मुकाबले के दौरान एक हास्यपद घटना देखने को मिली. दरअसल अंपायर कुमार धर्मसेना ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी के दौरान अंपायरिंग छोड़ 'फील्डिंग' करने लगे. इस घटना की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
Catch! Umpire Kumar Dharmasena looks like he wants to get into the action...
— cricket.com.au (@cricketcomau) June 19, 2022
Thankfully he didn't #SLvAUS pic.twitter.com/M4mA1GuDW8
Luckily he remembered last second his job is not to catch it 🙈🤣 https://t.co/67LkaOUiJy
— Rach🐯 (@rhoftonphoto) June 19, 2022
फैंस ले रहे हैं मजे
दरअसल ऐलेक्स कैरी ने पारी के दौरान स्क्वायर लेग की ओर एक शॉट खेला, गेंद अंपायर धर्मसेना की ओर गई. गेंद को अपनी ओर आता देख धर्मसेना ने कैच के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया. हालांकि कुछ ही सेकंड में उन्हें अहसास हुआ कि यह गलत है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस से लेकर क्रिकेटर तक सभी अंपायर के मजे ले रहे हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ट्वीट में लिखा "कैच! अंपायर कुमार धर्मसेना को लगता है कि वह एक्शन में आना चाहते हैं... शुक्र है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया." इस तस्वीर के वायरल होने के बाद अन्य यूजर्स ने ट्वीट कर काफी मजे लिए.
ये भी पढ़ें...
Video: सेल्फी लेने आए ग्राउंड्समैन से ऋतुराज गायकवाड़ ने की शर्मनाक हरकत, वीडियो हुआ वायरल
IND vs IRE: आयरलैंड दौरे से पहले Team India के लिए खुशखबरी, BCCI ने खिलाड़ियों को दिया 'खास' तोहफा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)