Kieron Pollard Viral Six: इस वक्त इंग्लैंड में द हन्ड्रेड (The Hundred) टूर्नामेंट खेला जा रहा है. द हन्ड्रेड में दुनियाभर के तकरीबन सभी बड़े टी20 क्रिकेटर खेलते हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज कीरोन पोलॉर्ड (Kieron Pollard) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, कीरोन पोलॉर्ड ने ऐसा छक्का मारा कि कमेंन्ट्री कर रहे कुमार संगकारा (Kumar Sangakara) बाल-बाल बचे. इसके बाद कुमार संगकारा को आनन-फानन में अपनी सीट से उठना पड़ा. हालांकि, अच्छी बात रही कि कुमार संगकारा किसी तरह बच गए.


सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है कीरोन पोलॉर्ड का छक्का...


अब सोशल मीडिया पर कीरोन पोलॉर्ड के छक्के का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर द हन्ड्रेड ने वीडियो पोस्ट किया है. 14 सेकेंड का यह वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






कीरोन पोलॉर्ड की टीम ने आसानी से जीता मुकाबला...


वहीं, इस मैच में कीरोन पोलॉर्ड ने 12 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली. कीरोन पोलॉर्ड की टीम साउदर्न ब्रेव ने 20 ओवर में 139 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में वेल्श फायर की टीम महज 97 रनों पर सिमट गई. इस तरह साउदर्न ब्रेव ने वेल्श फायर को 42 रनों के अंतर से हरा दिया. इस जीत के बाद साउदर्न ब्रेव प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. अब साउदर्न ब्रेव के 5 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं. इसके बाद ओवल इन्विजिबल दूसरे पायादन पर काबिज है. ओवल इन्विजिबल के 4 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं. बताते चलें कि इस टूर्नामेंट का आगाज 23 जुलाई को हुआ. जबकि खिताबी मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Paris Olympics 2024: अभी निराश होने की जरूरत नहीं, इन खेलों में इतने मेडल ला सकते हैं भारतीय एथलीट्स


Vinod Kambli Health: महज 52 बरस की उम्र में चलने-फिरने में मजबूर हैं सचिन के दोस्त विनोद कांबली, देखें वीडियो