जब 3 दिनों तक विकेट के लिए तरस गए गेंदबाज, 624 रन... 2 बल्लेबाजों ने लिख दिया था इतिहास
SL vs SA: उस मुकाबले में संगाकारा ने 457 गेंदो का सामना किया था और 35 चौकों की मदद से 287 रन बना डाले. वहीं, उनके साथी जयवर्धने ने 374 रन बनाए.
Highest Partnership In Test: आपने क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते देखा होगा. कभी बल्लेबाज गेंदबाजों के लिए बुरा सपना साबित होते हैं तो कभी गेंदबाद कहर बनकर टूटते हैं. ऐसी ही नजारा देखने को मिला तकरीबन 18 साल पहले. साल 2006 में श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने की जोड़ी गेंदबाजों के लिए काल साबित हुई थी. इन दोनों बल्लेबाजों ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया कि इसे तोड़ना तो दूर कोई बराबरी तक नहीं कर सका. दोनों खिलाड़ियों ने कोलंबो के मैदान पर यह कारनामा किया था. इस मुकाबले में कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने के बीच 624 रनों की साझेदारी हुई थी.
कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने ने बना डाला रिकॉर्ड
उस मुकाबले में संगाकारा ने 457 गेंदो का सामना किया था और 35 चौकों की मदद से 287 रन बना डाले. वहीं, उनके साथी जयवर्धने ने 572 गेंदे खेलकर 43 चौके और 1 छक्के की मदद से 374 रन बनाए. इस तरह टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा के सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा. दोनों बल्लेबाजों ने तकरीबन 3 दिनों तक साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. वहीं, इस मुकाबले में श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को आसानी से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम महज 169 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में श्रीलंका ने विशाल स्कोर खड़ा किया.
श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को आसानी से हराया
साउथ अफ्रीका के पहली पारी में 169 रनों के जवाब में श्रीलंका ने 756 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इस तरह मेजबान श्रीलंका को भारी-भरकम बढ़त मिली. वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में भी 434 रनों का स्कोर बनाया. लेकिन इसके बावजूद मेजबान श्रीलंका ने आसान जीत दर्ज की. बहरहाल अब तक कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने के बीच 624 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड बरकरार है. यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है.
ये भी पढ़ें-