Kumar Sangakkara On Rahul Dravid: शुक्रवार को भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स ने अपना मुख्य कोच बनाया. दरअसल, पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ कार्यकाल खत्म हुआ. इसके बाद राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े. राजस्थान रायल्स ने बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के टीम डायरेक्टर कुमार संगकारा के साथ काम करेंगे. इससे पहले राहुल द्रविड़ 2011 से 2015 तक पांच सत्र टीम के साथ रहे.


'हम राजस्थान रॉयल्स को बेहतर बनाने पर काम करेंगे'


वहीं, अब राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर कुमार संगकारा का बयान आया है. कुमार संगकारा ने कहा कि हमारी बातचीत राहुल द्रविड़ से हुई. हमने राजस्थान रॉयल्स की बेहतरी के विचारों पर सोचा. हम राजस्थान रॉयल्स को बेहतर बनाने पर काम करेंगे. बताते चलें कि श्रीलंका के कुमार संगकारा राजस्थान रॉयल्स के टीम डायरेक्टर हैं. जबकि अब राहुल द्रविड़ को कोच के तौर पर जोड़ा गया है. इससे पहले राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. साथ ही राजस्थान रॉयल्स को कोचिंग दे चुके हैं.






'राहुल द्रविड़ की असाधारण कोचिंग प्रतिभा हम...'


राजस्थान रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप के सीईओ जैक लुश मैक्रम ने कहा कि राहुल द्रविड़ की असाधारण कोचिंग प्रतिभा हम भारतीय टीम के साथ देख चुके हैं. उनका रॉयल्स के साथ भी गहरा नाता रहा है और हमने उनका खेल को लेकर और टीम को लेकर जुनून देखा है. वहीं, राहुल द्रविड़ ने कहा कि वर्ल्ड कप के बाद मुझे लगा कि यह दूसरी चुनौती स्वीकार करने का सही समय है और रॉयल्स इसके लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प है. रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले ने कहा,'हमने पिछले कुछ साल में बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन अभी भी काफी कुछ सीखना है, द्रविड़ की वापसी से हमारी तरक्की तेज होगी.


ये भी पढ़ें-


Paralympics 2024: बचपन में चलने को हुईं मोहताज, पैदा होते ही पैरों पर प्लास्टर', अब 2 मेडल जीत रच दिया इतिहास