Kumar Sangakkara on Sanju Samson: श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) ने भारतीय खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है इस खिलाड़ी के पास टेम्परामेंट, पावर और जिम्मेदारी सबकुछ है. संगाकार का मानना है कि संजू सैमसन टीम इंडिया में किसी भी क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं.


स्पोर्ट्स टूडे के साथ बातचीत करते हुए संगाकारा ने अपनी IPL टीम के कप्तान की सराहना करते हुए कहा, 'वह कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. मुझे लगता है भारत में जब भी वह खेलते हैं तो वह किसी भी क्रम पर खेल सकते हैं. उनके पास पावर है, टच है, एक बहुत अच्छा टेम्परामेंट है. उन्हें मुश्किल परिस्थितियों से निपटना आता है. आप उन्हें कहीं भी खिला सकते हो, वह अच्छा ही करेंगे.'


वैसे. संगाकारा ने उनके लिए नंबर-4 की पॉजीशन को सबसे बेहतर बताया है. संगाकारा कहते हैं, 'टी20 क्रिकेट में वह नंबर-4 की पॉजीशन पर सबसे ज्यादा फिट बैठते हैं. जब शुरुआती 7 ओवर खत्म हो जाए तब वह पिच पर आए तो ज्यादा बेहतर होता है.'


श्रीलंका के खिलाफ एक्शन में होंगे संजू
3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज में संजू सैमसन का प्लेइंग-11 में शामिल होना तय माना जा रहा है. आखिरी बार वह अगस्त 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर आए थे. अब तक संजू सैमसन 11 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने प्रदर्शन में नियमितता नहीं रखने के कारण संजू सैमसन टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं. भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत जैसे दमदार विकेटकीपर बल्लेबाज होने के कारण भी संजू को कम मौके मिल पाए हैं. 


यह भी पढ़ें...


Dinesh Karthik: 'चहल होते तो विपक्षी टीम को ज्यादा नुकसान पहुंचाते', T20 WC प्लेइंग-11 पर दिनेश कार्तिक ने बोली मन की बात