पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले को ना सिर्फ इंडिया के बल्कि दुनिया सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में माना जाता है. श्रीलंका के पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज रहे कुमार संगकारा ने अनिल कुंबले की जमकर तारीफ की है. कुमार संगकारा ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि कुंबले की गेंदबाजी ने उनकी नींद उड़ा दी थी.
कुमार संगकारा ने कहा है कि भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले का सामना करना बेहद ही मुश्किल होता था. संगकारा ने बताया कि अनिल कुंबले के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होता था और वह स्टार लेग स्पिनर के कारण वह कई रातों तक सो नहीं सके थे.
संगकारा ने हालांकि कहा है कि अनिल कुंबले ऑर्थोडॉक्स लेग स्पिनर नहीं थे. संगकारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के ट्वीट किए गए वीडियो में कहा, "एक बल्लेबाज के तौर पर कुंबले के कारण मैं कई रातों तक सो नहीं पाता था. हालांकि वह आपके ऑर्थोडॉक्स लेग स्पिनर नहीं थे."
अनिल कुंबले को बताया चैंपियन खिलाड़ी
संगकारा ने अनिल कुंबले को एक बहुत ही अच्छा इंसान और चैंपियन खिलाड़ी भी बताया है. पूर्व कप्तान ने कहा, "तेज गेंदबाजी और स्ट्रेट गेंदबाजी करने से रन बनाना आसान नहीं होता. गेंद में तेजी हो तो बल्लेबाज के लिए रन निकालने में दिक्कत होती है. कुंबले अच्छे व्यक्ति हैं और एक चैंपियन हैं."
अनिल कुंबले ना सिर्फ टेस्ट में बल्कि वनडे में भी भारत के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अनिल कुंबले ने टेस्ट में 619 और वनडे में 337 विकेट लिए हैं. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में मुरलीधरन और शेन वॉर्न के बाद सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने ही लिए हैं. इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हालांकि अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं.
IPL में शामिल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए भारी कीमत चुका रहा है BCCI