Virat Kohli के परफॉर्मेंस और वर्कलोड को लेकर बोले संगकारा, बताया क्या है सक्सेस का बड़ा कारण
Virat Kohli Team India: कुमार संगकारा ने विराट कोहली के परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कोहली से हर बार एक जैसे प्रदर्शन की उम्मीद करना ठीक नहीं है.
Virat Kohli Team India: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच मंगलवार को मुंबई में खेला जाएगा. पूर्व कप्तान विराट कोहली को इस सीरीज से आराम दिया गया है. कोहली ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से अब तक कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगकारा ने उनके प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. संगकारा ने बताया कि कोहली सबसे सफल खिलाड़ी क्यों हैं.
संगकारा ने कोहली के वर्कलोड का जिक्र करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि वास्तव में विराट से यह पूछना चाहिए कि वे कैसे टाइम और वर्कलोड का मैनेजमेंट कर रहे हैं. इससे वे हर बार भारत के लिए अच्छे खेल रहे हैं. वे खुश भी हैं और उनमें अभी अच्छा परफॉर्म करने की भूख बनी हुई है. लेकिन आप उनसे हर समय क्रिकेट खेलने के लिए नहीं कह सकते हैं और उनसे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकते हैं."
उन्होंने कोहली की तारीफ करते हुए कहा, "कोई भी विराट कोहली जितना क्रिकेट नहीं खेलता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने अच्छे हैं या आप कितने फिट हैं. लेकिन वह फिट भी हैं और अच्छे भी हैं. वह वास्तव में अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली और फिट हैं.''
संगकारा ने बताया कि कोहली को एशिया कप से पहले ब्रेक लेने का क्या फायदा हुआ. उन्होंने कहा, "कभी-कभी आप इसका आनंद लेना बंद कर देते हैं, इसलिए आपको एक ब्रेक की जरूरत होती है, आपको रीफ्रेश होने और वापसी की जरूरत होती है. विराट ने यही किया. इसीलिए वे अच्छे परफॉर्मेंस की भूख के साथ लौटे. उन्होंने टी 20 विश्व कप में दमदार बल्लेबाजी की, खासकर पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा खेले."
गौरतलब है कि कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से ब्रेक दिया गया है. वे वनडे सीरीज से वापसी करेंगे. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा भी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: Shubman Gill को टी20 इंटरनेशनल में मिल सकता है डेब्यू का मौका, जानें कैसा रहा अब तक करियर