कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स के सर्वश्रेष्ठ कोच की दौड़ में शामिल हैं. इस पुरस्कार को आरपी-एसजी ग्रुप भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की संस्था के साथ मिल कर दे रही है.
बता दें कि कोहली के साथ विवाद के बाद कुंबले भारतीय टीम के कोच के पद से हट गये थे. इस श्रेणी में कुंबले के साथ बिशेश्वर नंदी (जिम्नास्टिक), बलवान सिंह (कबड्डी), हरेन्द्र सिंह (हॉकी) और विजय देवेचा (गोल्फ) भी शामिल हैं.
इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स के विजेताओं का ऐलान 11 नवंबर को मुंबई में होने वाले कार्यक्रम में किया जाएगा.
अनिल कुंबले के नाम जुड़ सकता है ये बेहद खास सम्मान, रेस में सबसे आगे
एजेंसी
Updated at:
02 Nov 2017 08:07 AM (IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स के सर्वश्रेष्ठ कोच की दौड़ में शामिल हैं. इस पुरस्कार को आरपी-एसजी ग्रुप भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की संस्था के साथ मिल कर दे रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -